• img-fluid

    टोल नाके की गाड़ी पर लगा था हूटर, मधुमिलन पर निकलवाया यातायात पुलिस ने

  • March 20, 2024

    यातायात पुलिस ने शुरू की ब्लैक फिल्म, हूटर की कार्रवाई

    बाहरी राज्यों की गाडिय़ों पर भी हो रही कार्रवाई

    इंदौर। आदर्श आचार संहिता लगते ही यातायात पुलिस (Traffic police) ने उन वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दिया है, जो ब्लैक फिल्म और हूटर लगवाकर चल रहे हैं। कल इसी तरह के कुछ वाहनों पर कार्रवाई की गई और लगे हाथ हूटर और ब्लैक फिल्म (black film) निकलवाई गई।


    मधुमिलन चौराहे सहित शहर के कई चौराहों पर इस तरह की कार्रवाई की गई। मधुमिलन पर ऐसे ही एक चार पहिया वाहन पर कार्रवाई की गई, जिन पर हूटर लगा था। यातायात पुलिस (Traffic police) की टीम ने जब वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की, तो पता चला कि ये गाड़ी एक टोल नाके की है। नियम अनुसार इस वाहन पर कोई हूटर नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए ड्यूटी कर रहे सूबेदार ने वाहन चालक को नियम बताते हुए मौके पर ही हूटर निकलवाया। इसके अलावा यहीं पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक चार पहिया पर भी कार्रवाई करते हुए जवानों ने वाहन से ब्लैक फिल्म निकाली।

    झूठा आरोप लगा पैसे ऐंठने वाले को पकड़ा
    चोइथराम चौराहे पर ड्यूटी कर रही यातायात पुलिस की टीम ने कल एक ऐसे आरोपी को पकड़ा, जो वाहन चालक पर टक्कर लगाने का झूठा आरोप लगातार पैसे ऐंठने के लिए दबाव बना रहा था। उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे, जो फरियादी की कार में बैठकर चोइथराम अस्पताल की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। कार चालक ने यातायात पुलिस को देखकर घटना की जानकारी दी और मदद मांगी, वहीं तैनात टीम ने आरोपी को पकड़ा। हालांकि, उसके साथी भागने में कामयाब हो गए। आरोपी को बीट आईटी पार्क थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया।

    Share:

    करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी इंदौर में छुपकर रह रहा था

    Wed Mar 20 , 2024
    ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर ले गई इंदौर। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार एक आरोपी इंदौर (Indore) में मकान बनाकर रह रहा था। ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) की टीम कल उसे इंदौर से पकडक़र ले गई। पुलिस (Police) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर (Gwalior) में कुछ साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved