इंदौर। त्योहार के बाद यातायात पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में है। यातायात सुधार के लिए न केवल चौराहों पर नियमों को तोडऩे वालों के चालान काटे जा रहे हैं, बल्कि शहर के व्यस्त बाजारों और सडक़ों पर टीमें पैदल भ्रमण करके माइक से अनाउंस कर रास्ते में बाधक बन रहे वाहन और होर्डिंग को हटवा रही हैं।
कल यातायात पुलिस उपायुक्त के निर्देश के बाद क्यूआरटी 5 ने ट्रेन सपोर्ट के साथ सुभाष चौक से गोराकुंड और जवाहर मार्ग क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की। निरीक्षक एमएस मंडलोई और सूबेदार सुमित बिलोनिया ने टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग कर नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाया। इस दौरान माइक से अनाउंस कर वाहन चालकों और प्रतिष्ठानों के मालिकों को अपने और ग्राहकों के वाहन को नो पार्किंग में खड़े कर यातायात को बाधित ना करने की हिदायत दी गई।
टीम ने सडक़ किनारे खड़े वाहनों को हटवाकर कार्रवाई की। इसी तरह की कार्रवाई क्यूआरटी 4 के प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कोरी और टीम ने चंदननगर क्षेत्र में भी की। ल्लेखनीय है कि बाजारों में लगातार यातायात बाधित होने की शिकायतें मिलती रही है। इससे ना केवल यहां आने वाले लोग, बल्कि कई बार दुकानदार खुद भी परेशान होते हैं। यहां खरीदारी करने आने वाले लोगों के बेतरतीब खड़े वाहनों से जाम लग जाता है, तो कई बार यहां के प्रतिष्ठानों के होल्डिंग्स और सामान के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved