नई दिल्ली। मशहूर रैपर बादशाह (famous rapper badshah) का गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भयंकर वाला चालान काटा है। बादशाह पर सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाने, तेज संगीत बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप (negligent driving charge) लगा है। ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह को कुल 15,000 रुपये का चालान जारी किया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना बीते 15 दिसंबर की है जब रैपर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक संगीत कार्यक्रम में स्पेशल अपीयरेंस के लिए सोहाना रोड पर ऐरिया मॉल आए थे।
अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रैपर बादशाह जिस महिंद्रा थार में मौजूद थे वह पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। लंबे ट्रैफिक के कारण बादशाह के काफिले की एसयूवी सड़क के गलत तरफ चली गई। इस पर कई राहगीरों का ध्यान आकर्षित हुआ और उन्होंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
बादशाह के काफिले से जुड़ी घटना का वीडियो क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर ट्रैफिक पुलिस ने भी ध्यान दिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से रैपर बादशाह को 15,000 रुपये का चालान जारी किया। पूरी घटना पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा- ”लापरवाही से गाड़ी चलाने, गाड़ी में तेज संगीत बजाने और गलत साइड पर गाड़ी चलाने के लिए चालान जारी किया गया है और कार्रवाई की गई है।”
कुछ ही समय पहले बादशाह ने शराब से संबंधित गानों को लेकर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था- “संगीतकारों को निशाना बनाना दोहरा मापदंड है क्योंकि देश में लगभग हर जगह शराब बिकती है।” बादशाह ने कहा था कि वह वह दिलजीत के उस बयान से सहमत हैं कि जिस दिन देशभर में शराब के ठेके बंद हो जाएंगे, उस दिन वह शराब से संबंधित गाने गाना बंद कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved