img-fluid

आखिर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर किस मामले की जांच में जुटी है ट्रैफिक पुलिस, जानिए क्‍या है मामला?

May 16, 2023

पटना (Patna) । पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की हनुमंत कथा जारी है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। लेकिन बिहार (bihar) की ट्रैफिक पुलिस (traffic police) उस मामले की जांच में जुटी है, जो बाबा बागेश्वर की मुश्किलें बढ़ा सकती है। और उन पर जुर्माना भी लग सकता है। दरअसल 13 मई को पटना एयरपोर्ट से निकलते वक्त कार में मौजूद बागेश्वर बाबा और सांसद मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट (Seat belt) लगाई थी या नहीं, ट्रैफिक पुलिस इसकी जांच करेगी।

सील्ट बेल्ट को लेकर होगी जांच
ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि इस संबंध में डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यदि दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई होगी तो कार का चालान काटा जाएगा। मालूम हो कि पटना आने के बाद सांसद मनोज यादव खुद कार चलाकर बागेश्वर बाबा को अपने साथ ले गए थे। कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधने पर एक हजार के जुर्माने के प्रावधान है।


बाबा बागेश्वर ने सुनी भक्तों की समस्याएं
धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा के तीसरे दिन सोमवार दोपहर दो बजे से दिव्य दरबार सजा। इसमें बाबा बागेश्वर ने पर्चियां निकाली। इसमें अपंगता से लेकर पति को सुधारने तक की अर्जियां थीं। बाबा ने अर्जी देने वालों की समस्या अपनी पर्ची पर पहले लिखकर उनसे समस्या पूछी। अर्जी देने वालों ने वही बतायी जो अर्जी में पहले से बाबा ने लिख रखी थी।

अगली बार दो दिन लगेगा दिव्य दरबार छपरा की महिला को बताया कि आपका बालक चल नहीं पाता है। बालाजी की कृपा से चलने लगेगा। दो घंटे चले दिव्य दरबार के बाद जिन लोगों की पर्ची नहीं मंजूर हुई उनको बालाजी बागेश्वर के पास सामूहिक अर्जी लगवाई गई। रविवार को दिव्य दरबार नहीं सजाने की बात कही थी। आयोजन में अव्यवस्था के कारण दिव्य दरबार के लिए बेहद कम समय दिया गया है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगली बार जब बिहार आएंगे तो दो दिनों तक दिव्य दरबार लगाएंगे। गया में 29 सितंबर को आने की योजना है।

Share:

सिकल सेल तथा थैलेसीमिया एवं अप्लास्टिक एनीमिया की रोकथाम के लिए नवजात शिशुओं की स्क्रीनिंग कर जेनेटिक कुंडली बनाये

Tue May 16 , 2023
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में आयुष मंत्रालय की वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी का सुझाव भोपाल। जानलेवा बीमारी सिकल सेल तथा थैलेसीमिया (sickle cell and thalassemia) एवं अप्लास्टिक एनीमिया की संपूर्ण रोकथाम के लिए सभी चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े लोगों को मिलजुल कर विशेष रुप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved