इंदौर। यातायात पुलिस ने नए साल के आगाज से पहले शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। कल और परसों शाम को सौ से ज्यादा ऐसे वाहन चालक पकड़ में आए हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। दोनों दिन की कार्रवाई में ज्यादा शराबी पश्चिमी क्षेत्र में पकड़ में आए हैं।
यातायात पुलिस नए साल के आगाज के मौके पर शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले गैरजिम्मेदारों पर सख्ती से कार्रवाई करना परसों से शुरू किया है। परसों शाम हुई कार्रवाई में 60 शराबी वाहन चलाते मिले थे, तो कल भी 60 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है। बस, कार, दो पहिया और अन्य वाहन चलाने वाले चालकों की यातायात पुलिस ने ब्रिथ एनालाइजर मशीन से जांच कर रही है।
कल पूर्वी क्षेत्र में मुख्य सडक़ों, शराब दुकानों, बार, पब और इन तक जाने वाले रास्तों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई की, तो पूर्वी क्षेत्र में 24 और पश्चिमी क्षेत्र में 36 शराबी यातायात पुलिस की पकड़ में आए। परसों और कल 120 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कोर्ट चालान बनाकर वाहन जब्त किए गए हैं। आज भी यातायात पुलिस विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved