इंदौर। आदर्श आचार संहिता लगते ही और होली के पहले इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस एक्टिव हो गई है। पिछले दो दिन से लगातार पश्चिमी क्षेत्र में टीमें लगातार पैदल भ्रमण कर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाकर कार्रवाई कर रही हैं। साथ ही सडक़ किनारे रखे दुकानों के सामानों को भी हटवा रही है।
यातायात थाना क्षेत्र पश्चिम के कुछ इलाकों जैसे टॉवर चौराहा, विकास रेखा कॉम्प्लेक्स, खातीवाला टैंक में लगातार इस तरह की शिकायत मिलती है कि यहां सडक़ के दोनों ओर नो पार्किंग में वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। साथ ही यहां की कई दुकानों के सामान भी बाहर फुटपाथ पर रखे नजर आते हैं। होली के मद्देनजर फिलहाल पिछले दो दिन से यातायात पुलिस की टीमें इन क्षेत्रों में लगातार पैदल भ्रमण कर नो पार्किंग में लगे वाहनों को हटवाने के साथ ही प्रतिष्ठानों के बाहर रखे सामानों को भी हटवा रही हैं, ताकि त्योहार के मौके पर खरीदारी करने निकले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यहां कई वाहन चालक फुटपाथ पर ही अपने दोपहिया वाहन पार्क कर जाते हैं तो सडक़ों पर चार पहिया गाड़ी खड़ी नजर आती है, जिससे यातायात सुगम नहीं रह पाता। कल एसीपी किरणकुमार शर्मा, थाना प्रभारी अर्जुनसिंह पंवार के साथ सूबेदार राजू सांवले ने टीम और क्रेन सपोर्ट के साथ कार्रवाई की। इससे पहले परसों भी इस क्षेत्र के कुछ इलाकों में टीमें कार्रवाई के लिए निकली थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved