img-fluid

क्रेन सपोर्ट के साथ बड़े वाहन हटवाने पहुंची यातायात पुलिस, समझाइश देकर हटवाया

January 21, 2023

  • निरंजनपुर चौराहा से गुरुद्वारा तक व्यावसायिक बड़े वाहन हटाने के लिए दो दिन से दे रहे थे समझाइश

इंदौर। शहर में बीच सडक़ पर बस खड़ी कर सवारियां बैठाने पर यातायात पुलिस पिछले दो दिन से कार्रवाई कर रही है। इसी बीच कल यातायात पुलिस ने निरंजनपुर चौराहा से गुरुद्वारा टी चौराहा तक सडक़ पर खड़े व्यावसायिक वाहनों को हटाने की कार्रवाई की। दो दिन से यातायात पुलिस यहां समझाइश दे रही थी। कल क्रेन सपोर्ट लेकर पहुंची टीम ने 20 से ज्यादा बड़े और निजी वाहनों को बीच सडक़ से हटवाया।

लसूडिय़ा यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव और टीम ने वाहन हटवाने के साथ ही माइक से अनाउंस कर आगे से सडक़ पर वाहन खड़े ना करने की समझाइश भी दी। सूबेदार यादव के मुताबिक, निरंजनपुर चौराहा से लेकर गुरुद्वारा टी तक स्थानीय रहवासी अपने निजी और बड़े व्यावसायिक वाहन एक लेन में बीच सडक़ पर बेतरतीब खड़े कर रहे थे। इससे एक लेन पूरी तरह बंद हो गई थी और दूसरी लेन से वाहन आना-जाना कर रहे थे। कल वाहन हटाने के साथ ही रहवासियों को हिदायत दी गई कि वाहन को सुव्यवस्थित खड़ा करें।


आज बच्चों की ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की क्लास
आज यातायात पुलिस के आरक्षक सुमंत सिंह कछावा 200 स्कूली बच्चों को रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित यातायात पार्क में यातायात के नियमों की जानकारी देंगे। गोयनका स्कूल के बच्चे यहां पहुंचकर नियमों के साथ ही हेलमेट लगाने के महत्व को भी समझेंगे।

सुबह सिटी बस पर जुर्माना
आज सुबह ही सूबेदार चंद्रेश मरावी की टीम ने बीच सडक़ पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने वाली सिटी बस पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया। शहर में लगातार कार्रवाई के बाद भी सिटी बस के चालक अपना ढर्रा नहीं सुधार पा रहे हैं। टीम ने जैसे ही बस को बीच सडक़ पर रोक सवारी बैठाते देखा, तो उस पर चालानी कार्रवाई की और 500 रुपए का जुर्माना लगाया।

Share:

मार्च तक मास्टर प्लान ड्राफ्ट तैयार, नगर नियोजकों का टोटा

Sat Jan 21 , 2023
देशभर के नियोजकों का आज इंदौर में जमावड़ा, एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदेश सहित अन्य राज्यों के नगर नियोजक भी आए इंदौर। शहर में आज देशभर से आए नगर नियोजकों और प्लानरों का जमावड़ा रहेगा। इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया और एमपी रीजनल चैम्पर द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन नगर नियोजन एवं विकास की पुर्नकल्पना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved