img-fluid

इमली बाजार में तोडफ़ोड़ के बीच चल रहा है ट्रैफिक

July 27, 2022

 

इन्दौर। इमली बाजार (Imli Bazar) क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रहवासियों द्वारा अपने स्तर पर बाधक मकानों, दुकानों के हिस्से तोड़े जा रहे हैं और वहां की सडक़ से यातायात (traffic) प्रतिबंधित (Restricted) करने  के बजाए वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे ऊपर से तोडफ़ोड़ (sabotage) के दौरान मलबा गिरने से हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच पिछले दिनों निगम की टीम बाधक निर्माणो को हटाने केलिए पहुंची थी तो वहां रहवसियों ने अधिकारियों को आश्वस्त किया था कि वे अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटा लेंगे। अधिकारियों ने उन्हें कुछ समय की मोहलत दी थी, जिसके चलते रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाने में जुटे हैं। दिनभर वहां कहीं मजदूरों की मदद से तो कहीं परिवार के लोग खुद अपने स्तर पर बाधक हिस्से तोड़ रहे हैं। ऐसे में इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच का टै्रफिक चालू है। इस दौरान वहां तोडफ़ोड़ के चलते मलबा गिरता रहता है और हादसा भी हो सकता है।

Share:

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में गिरावट, खरीदने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट?

Wed Jul 27 , 2022
नई दिल्‍ली: ग्‍लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों पर जारी दबाव का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिख रहा है. बुधवार को सोने और चांदी के वायदा बाजार में और गिरावट दिखी. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 10 रुपये चढ़कर 50,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved