देवास नाका, सत्यसांई, मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहा फ्लायओवर की कवायद
इंदौर। शहर के चार महत्वपूर्ण चौराहों पर फ्लायओवर (Flyover) बनाने का काम शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। चारों चौराहों पर काम शुरू करने से पहले ट्रैफिक डायवर्शन प्लान तैयार हो गए हैं और सभी प्लान जल्द ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) को अनुमति के लिए भेज दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि मार्च में ट्रैफिक डायवर्शन के साथ चरणबद्ध तरीके से फ्लायओवर निर्माण की प्रक्रिया शुरू जाएगी।
ये फ्लायओवर देवास नाका, सत्यसांई, मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहा पर बनाए जाएंगे। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने विधानसभा चुनाव से पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली थी। अब काम शुरू करने की स्थिति आ गई है। चारों फ्लायओवर सिक्स-सिक्स लेन चौड़ाई के होंगे। विभागीय अफसरों का कहना है कि इनमें से मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहा के ट्रैफिक डायवर्शन प्लान ट्रैफिक पुलिस को सौंपे जा चुके हैं। संभव है कि अफसर मिलकर सभी स्थानों का दौरा भी करें। जैसे ही वहां से अनुमति मिलेगी, सिलसिलेवार ढंग से ट्रैफिक डायवर्ट करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इन सभी के निर्माण में डेढ़-पौने दो साल का वक्त लगने की संभावना है।
सर्विस रोड और आसपास की सडक़ों पर डायवर्ट करेंगे ट्रैफिक
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि अलग-अलग फ्लायओवर पर निर्माण के पहले ट्रैफिक को आसपास की सर्विस रोड या अन्य सडक़ों पर डायवर्ट किया जाएगा। दो प्लान पुलिस प्रशासन को सबमिट किए जा रहे हैं और बचे दोनों के लिए भी तेजी से प्रखिअ्रया हो रही है। कोशिश है कि मार्च तक फ्लायओवरों का काम शुरू हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved