चार पहिया और व्यावसायिक वाहनों लिए ये होगी व्यवस्था
इंदौर। इंदौर (Indore) में कल होने वाले लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) के कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन प्लान तैयार कर लिया है। जिले की सभी विधानसभाओं से आने वाली लाड़ली बहनों के लिए करीब तीन हजार बसों और अन्य छोटे वाहनों के आने की संभावना है, जिसके चलते सुबह 8 बजे से ही शहर में यातायात डायवर्सन (Traffic Diversion) शुरू हो जाएगा, जो कार्यक्रम के खत्म होने तक लागू रहेगा। हालांकि, शहरभर के लिए तैयार डायवर्सन प्लान में कई वाहन चालक परेशान भी होंगे। यातायात पुलिस ने चार पहिया, व्यावसायिक और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्सन प्लान तैयार किया है।
वाहन लवकुश चौराहे से बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर चौराहे से एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को बांगड़दा चौराहे से बाएं मुडक़र लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी होकर टाटा स्टील चौराहे से दाहिने मुडक़र 60 फीट रोड पंचशील होते हुए जाना होगा। एयरपोर्ट, धार, पीथमपुर, अहमदाबाद की ओर जाने वाले वाहन लवकुश चौराहे से बाणगंगा ब्रिज, मरीमाता चौराहा, महेश गार्ड, किला टर्निंग, टाटा स्टील चौराहा, वायरलेस टी, बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैंड, चंदननगर होते हुए धार की ओर जा सकेंगे। महाराष्ट्र की ओर जाने वाले वाहनों को चंदननगर, फूटी कोठी, रेती मंडी होते हुए सीधे एबी रोड से महाराष्ट्र्र की ओर जाना होगा।
भारी वाहन डायवर्सन व्यवस्था
– देवास नाका से लवकुश चौराहा जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित
– उज्जैन की ओर से आने वाले वाहन सांवेर, बरलई से क्षिप्रा होते हुए आ-जा सकेंगे।
– शहर से उज्जैन, रतलाम, राजस्थान की ओर जाने वाले वाहन देवास नाका, लसूडिय़ा, मांगलिया टोलनाका होते हुए आ-जा सकेंगे।
– महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन देवास नाका चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल, रेडिसन चौराहा होते हुए स्टार चौराहा से बायपास जा सकेंगे या रेडिसन चौराहा से रिंग रोड होते हुए तीन इमली, आईटी पार्क होकर शहर के बाहर जा सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved