• img-fluid

    18 माह में फ्लायओवर नहीं बना तो फिर लेना पड़ेगी हाईकोर्ट से मंजूरी

  • March 25, 2023

    मामला भंवरकुआ चौराहा पर निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्शन का, 700 मीटर की बीआरटीएस बस लेन में चलेगा सामान्य यातायात भी

    इंदौर। भंवरकुआ चौराहा (Bhanwarkua Chauraha) पर प्राधिकरण द्वारा फ्लायओवर (flyover) का निर्माण करवाया जाना है, जिसके चलते कल हाईकोर्ट ने 18 माह के लिए ट्रैफिक डायवर्शन की अनुमति दे दी, जिसके चलते कल रात से ही प्राधिकरण ने बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) में 700 मीटर के हिस्से में जालियां निकालकर डायवर्शन की तैयारियां शुरू कर दी है।


    प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक भंवरकुआ चौराहा व्यस्ततम् चौराहा है, जहां डेढ़ लाख से अधिक वाहन रोजाना निकलते हैं। अभी भंवरकुआ चौराहा पर फ्लायओवर बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 47.27 करोड़ रुपए हैं, जिसके चलते बीआरटीएस के दोनों तरफ का यातायात बंद करना पड़ेगा और बस लेन में से यातायात को चलाने के लिए माननीय हाईकोर्ट से अनुमति मांगी गई थी, जो कल प्राप्त हो गई। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार खुद हाईकोर्ट पहुंचे और उन्होंने ट्रैफिक डायवर्शन सहित पूरी प्लानिंग से हाईकोर्ट को अवगत कराया। लिहाजा जनहित में हाईकोर्ट ने भी पूरे प्रोजेक्ट को देखने के बाद 18 माह के लिए 700 मीटर की बीआरटीएस लेन में अन्य यातायात को चलाने की अनुमति दे दी। 18 माह में फ्लायओवर नहीं बना तो प्राधिकरण को फिर समय बढ़ाने की अनुमति लेना पड़ेगी।

     

    Share:

    3500 लावारिस मृतकों का धर्म के आधार पर किया अंतिम संस्कार

    Sat Mar 25 , 2023
    35 वर्षो में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए इन्दौर (Indore)। हर मृत देह को मिले मोक्ष। यह खयाल आते ही आज से 35 वर्ष पूर्व अपने सहयोगियों (the allies) की मदद से एमवाय अस्पताल से शुरू हुआ लावारिस लाशों (unclaimed corpses) का अंतिम संस्कार आज भी अनवरत हो रहा है। संस्था महाकाल सेवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved