• img-fluid

    बुरहानपुर की ताप्ती नदी में बाढ़ से आवाजाही बाधित

  • September 02, 2024


    बुरहानपुर । बुरहानपुर की ताप्ती नदी में (In Tapti River of Burhanpur) बाढ़ से (Due to Flood) आवाजाही बाधित हो गई (Traffic Disrupted) । ताप्ती का जहां सामान्य जल स्तर 212 फुट माना जाता हैं वहीं खतरे का निशान 220 फुट पर माना जाता हैं। ताप्ती नदी खतरे के निशान 220 को पार कर चुकी है और वर्तमान में खतरे के निशान से लगभग 10 फुट ऊपर बह रही हैं और लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है, वही जान जोखिम में डालकर युवक लकड़ी पकड़ने का काम कर रहे हैं, इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।


    स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ताप्ती नदी, यानी राजघाट का लाल देवल मंदिर डूबने की कगार पर है यानी जलस्तर 223 मीटर के पास पहुँच गया है। वहीं लगातार ताप्ती का जल स्तर और बढता ही जा रहा हैं। साथ ही उफनती नदी में लकडी पकडने वालों को भी देखा जा रहा है, किंतु यहां होमगार्ड के जवान केवल मूकदर्शक बन देख रहे हैं।
    जब इस संबंध में कोतवाली Asi दिनेश सोलंकी से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि ताप्ती का जल स्तर लगातार बढ रहा हैं वहीं हमारे द्वारा लोगों को समझाइश भी की जा रही हैं। लेकिन, कुछ लोग अपने आपको तैराक बताकर पानी में कूदते हैं नहीं मानते। जब पुलिस से नहीं मानते तो किसका ख़ौफ़ होगा ।

    Share:

    पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

    Mon Sep 2 , 2024
    वैंकूवर। कनाडा के वैंकूवर (vancouver canada) में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (punjabi singer ap dhillon) के घर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। विक्टोरिया आइलैंड पर हुई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां पर एपी ढिल्लों का घर है। फायरिंग के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved