इंदौर। राजवाड़ा (rajbara) को आदर्श व्यवसायिक क्षेत्र (commercial area) बनाने की कवायद से चलते आज से यातायात नियंत्रण प्रबंधन व्यवस्था (traffic control management system) शुरू की जा रही है। राजवाड़ा (rajbara) क्षेत्र के व्यापारियों (merchant) के एसोसिएशन सदस्यों (Association members )के साथ कल सराफा थाना प्रभारी और यातायात डीएसपी(DSP) ने दौरा भी किया और कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना है उनके पाइंट चिन्हित करने के साथ-साथ निजी गार्ड कहां-कहां तैनात रहेंगे यह भी देखा गया। वहीं ईमामवाड़ा चौक पर किसी भी तरह के वाहनों की पार्किंग ना होने देने और सड़क पटरी पर किसी भी तरह का सामान या व्यवसायिक गतिविधि करने पर सामान जब्ती के साथ कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया।
सालों से राजवाड़ा (rajbara)क्षेत्र को नो व्हीकल झोन बनाने और व्यवस्थित क्षेत्र बनाने के प्रयास किए जाते रहे हैं। दरअसल शहर के पुराने व्यवसायिक क्षेत्र में अभी भी तमाम अवसरों पर सर्वाधिक भीड़ रहती है। अभी कोरोना के चलते सभी व्यापारियों को भी अनुरोध किया गया कि वे प्रोटोकॉल का पालन करें। मगर भीड़ के कारण अव्यवस्थाएं होती है। अब सभी व्यापारी एसोसिएशन ने मिलकर निर्णय लिया है कि इसे आदर्श व्यवसायिक क्षेत्र बनाएंगे। इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के अक्षय जैन ने इसका बीड़ा उठाया है और कल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ इंदौर सराफा सोना, चांदी, जवाहरात एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री व अन्य के साथ दौरा भी किया। सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा, यातायात डीएसपी एचके रघुवंशी भी इन पदाधिकारियों के साथ रहे और तय किया गया कि आज से ही यातायात नियंत्रण प्रबंधन की व्यवस्था को लागू किया जाए। एसोसिएशन ने इस बात पर भी सहमति जताई कि दुकानदार सड़क पर अपने वाहन नहीं लगाएंगे, बल्कि जो पार्किंग स्थल चिन्हित हैं वहीं पर उनके वाहन खड़े होंगे। ग्राहकों के वाहन पर एसोसिएशन की अधिकृत परिचायक पट्टिका सीमित अवधि के लिए लगाई जाएगी और जैसे ही ग्राहक दुकान छोड़ेगा उसके वाहन से परिचायक पट्टी हट जाएगी, जिससे वाहन को हटाना पड़ेगा। ऐसा नहीं कि कोई भी ग्राहक वाहन लगाकर चला जाए। सराफा थाना प्रभारी के साथ मिलकर सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के भी पाइंट चिन्हित किए गए, जिससे सम्पूर्ण राजवाड़ा के साथ-साथ मध्य व्यवसायिक क्षेत्र को कवर किया जाएगा और जगह-जगह निजी गार्ड लगाए जाएंगे। उनके भी पाइंट तय किए गए हैं। चरित्र सत्यापन के बाद ही पात्र एजेंसी से ही निजी गार्ड की सेवाएं ली जाएंगी। सराफा कार्नर, खजूरी बाजार और जबरेश्वर महादेव मंदिर की ओर के आवागमन के पाइंट के साथ इमामबाड़ा चौक पर किसी भी तरह के कोई वाहन के खड़े ना रहने देने का भी निर्णय लिया और इसके लिए यातायात पुलिस जवान इन स्थानों पर तेैनात रहेंगे। सड़क पटरी पर किसी तरह के सामान और व्यवसायिक गतिविधि होने पर सामान जब्ती के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि राजवाड़ा के लिए बनाया जा रहा यह प्रबंधन कितना कारगर साबित होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved