• img-fluid

    परंपरा- शव दफनाने से पहले डांस करते हैं लोग

  • June 02, 2021

    मेडागास्कर। अक्सर आपने शादी, पार्टी या जन्‍मदिन जैसे खुशी के मौके पर लोगों को नाचते गाते या डांस करते हुए देखा है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी के मौत के बाद शव के साथ डांस लोग करते हैं. बिल्कुल अजीब बात है ना, लेकिन यह बिल्कुल सौ फीसदी सच है। ऐसी परंपरा है, जहां यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके शवयात्रा के साथ परिवारजन नाचते झूमते हुए कब्रिस्तान पहुंचते हैं।



    सीएनएन ट्रेवल में छपी खबर के मुताबिक, मेडागास्कर (Madagascar) में मालागासी जनजाति (Malagasy Tribe) के लोग अंतिम संस्कार के वक्त शव के साथ डांस करते हैं। इतना ही नहीं, जब शव यात्रा निकलती है तो स्थानीय व परिवार के लोग शव के साथ नाचते हुए कब्रिस्तान पहुंचते हैं, जो फैमाडिहाना (Famadihana) रिवाज के हिस्से के रूप में है। यहां तक कि इस पवित्र अनुष्ठान में परिवार के कई मृत सदस्यों को पैतृक कब्रों से निकाला भी जाता है।


    फैमाडिहाना (Famadihana) रिवाज के अंतर्गत, शवों को उनके दफन स्थान से लाने के बाद, उन्हें फिर से नए कपड़े में लपेटते हैं और मकबरे के चारों ओर लाइव म्यूजिक के साथ नृत्य करते हैं। हर सात साल के बाद इस परंपरा का पुन: पालन किया जाता है, हालांकि बदले समय के साथ कुछ सालों में इस परंपरा की गिरावट जरूर आई है।

    Share:

    इंदौर : निगम कर्मचारियों से परेशान ठेला संचालकों ने सड़क पर फेंके फल, यह है मामला

    Wed Jun 2 , 2021
    इंदौर । इंदौर (Indore) में नगर निगम कर्मचारियों (municipal employees) से परेशान होकर ठेला लगाने वालों ने सड़क पर फलों को पर एक कर अपना गुस्सा जाहिर किया. यह ठेला संचालक शहर अनलॉक (unlocked) होने के बाद फल बेचने निकले थे. लेकिन, निगम कर्मचारियों ने इनके तराजू और बांट जब्त कर लिए थे. इससे ठेला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved