• img-fluid

    कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

  • September 09, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 39 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,278 पर बंद हुआ।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.28 प्रतिशत और 0.94 प्रतिशत नीचे बंद हुए। आज सरकारी क्षेत्र की कंपनियों पर दबाव रहा। सरकारी क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी, गेल और कोल इंडिया के स्टॉक्स में 3-3 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं बैंकिंग स्टॉक्स एसबीआई, फेडरल बैंक और आरबीएल बैंक के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। जी एंटरटेनमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

    मंगलवार को बीएसई 80.84 अंक ऊपर 38,498.07 पर और निफ्टी 11,300 स्तर के पास खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 51.88 अंक नीचे 38,365.35 पर और निफ्टी 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ था।

    भारतीय रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 73.55 प्रति डॉलर पहुंचा

    कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की मजबूती के साथ 73.55 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भारतीय रुपया 60 पैसे तक टूटा था। मंगलवार को यहां 25 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर-रुपये के बीच कारोबार की शुरुआत 73.67 पर कमजोर रुख में हुई। इसके बाद यह और गिरकर 73.73 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस प्रकार कारोबार के शुरुआती दौर में यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 13 पैसे नीचे रहा। हालांकि आखिरी घंटे में भारतीय रुपया ने अच्छी रिकवरी करते हुए मंगलवार के 73.60 के मुकाबले 73.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    हमें बाबर कहने वाले जान लें, हमने ही तोड़ी थी बाबरीः संजय राउत

    Wed Sep 9 , 2020
    मुंबई। मुंबई में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ लगातार बयान दे रहे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कंगना का ऑफिस तोड़ने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी। कंगना का ऑफिस तोड़ने पर राउत ने कहा कि ये ऐक्शन बीएमसी के अधिकारियों का है और इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वहीं एक चैनल से बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved