मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अत्यधिक अस्थिर सत्र में सपाट बंद हुए।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.41 अंक यानी 0.022 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,973.22 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.10 अंक यानी 0.046 फीसदी की गिरावट के साथ 11,222.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में करीब 1170 शेयर बढ़त के साथ, 1406 शेयर गिरावट के साथ और 168 शेयर अपरिवर्तित रहे। वहीं, निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, पावर ग्रिड कॉर्प और एक्सिस बैंक टॉप लूजर रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved