• img-fluid

    कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

  • September 11, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

    आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.23 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.20 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ।

    कारोबार के दौरान आज आईटी और रियल्टी सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गए, जबकि दूरसंचार सूचकांक लगभग एक प्रतिशत गिरा। विप्रो और टीसीएस के स्टॉक्स में क्रमश: 3 और 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। हालांकि बैंकिंग स्टॉक्स में भी दोपहर के बाद खरीदारी लौटी।

    इससे पहले गुरुवार बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 646.40 अंक ऊपर 38,840.32 पर और निफ्टी 171 अंक ऊपर 11,449 पर बंद हुआ था।

    डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 87 पैसे की कमजोरी

    वहीं, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की कमजोरी के साथ 73.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.50 पर खुला। कारोबार के अंत में यह पिछले बंद स्तर 73.46 से सात पैसे की गिरावट के साथ 73.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय रुपया आज कारोबार के दौरान 73.40 के उच्चतम और 73.61 के निचले स्तर को छुआ। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वित्त वर्ष 2020 -21 में भारतीय कंपनियों के कुल ईबीआईटीडीए में 24 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद: मूडीज

    Fri Sep 11 , 2020
    नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनो वायरस व्यवधानों के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय कंपनियों के कुल ईबीआईटीडीए में 24 प्रतिशत की गिरावट आने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि धीमी गति से चलने वाली अर्थव्यवस्था के कारण वित्त वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved