img-fluid

शेयर बाजार में तेज गिरावट के साथ हुआ दर्ज कारोबार, सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुला

June 17, 2021

 

मुंबई । वीकली एक्सपयारी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में तेज गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 379.73 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,122.25 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 119.25 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,648.30 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 250 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 

बुधवार को 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स 
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,501.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,767.55 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 9.16 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,847.50 के स्तर पर खुला था.  


मंगलवार को 221.52 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 0.42 फीसदी यानी 221.52 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,773.05 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.36 फीसदी यानी 57.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,869.25 पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,751.83 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,866.95 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,869.51 और निफ्टी ने 15,901.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

Share:

इमरान खान के तीन सांसदों समेत 7 सदस्‍यों को नहीं मिलेगी संसद में एंट्री, जानें वजह

Thu Jun 17 , 2021
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) ने सात सदस्‍यों को असंसदीय व्‍यवहार के चलते प्रवेश से प्रतिबंधित (restricted from entry) कर दिया है। प्रतिबंधित किए गए सांसदों में सत्‍ताधारी पार्टी तहरीक ए इंसाफ Tehreek-e-Insaf (PTI) के तीन सांसद भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक असेंबली के स्‍पीकर असद कैसर (Speaker Assad Kaiser) ने इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved