भोपाल। प्रदेश के परिवनह आयुक्त एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वी. मधुकुमार का लिफाफा लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार देर रात राज्य सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया। गृह विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किये हैं।
शनिवार देर रात जारी हुए आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी वी मधुकुमार की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कथित तौर पर मधुकुमार का लिफाफा लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2016 का है जो आगर मालवा के सर्किट हाउस का है। तब मधुकुमार उज्जैन के आईजी थे। वीडियो में आईपीएस अधिकारी पुलिस के लोगों से लिफाफा लेकर ब्रीफकेस में रखते दिख रहे हैं। पांच मिनट 35 सेकंड के वीडियो में कई बार लिफाफा लेना दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आईपीएस अफसर वी मधुकुमार का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, हालांकि, वीडियो में वही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राज्य सरकार ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से उनका तबादला कर दिया। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved