इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने एक मल्टी की छत पर जुआ (Gambling) खेल रही व्यापारियों की पत्नियों (Wives) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास से नकदी और ताशपत्ते मिले हैं। बताया जा रहा है कि कई दिनों से यहां जुआ चल रहा था।
जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कलेक्टोरेट मेन रोड पर नेहा अपार्टमेंट (Neha Apartment) की छत पर कुछ महिलाएं जुआ खेल रही हैं। इसके बाद महिला थानेदार कृष्णा राठौर के साथ टीम को उन्हें पकडऩे के लिए रवाना किया गया। छत पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई। जुए की महफिल सजाए बैठी महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाईं। पकड़ी गईं तो हाथ जोडक़र गिड़गिड़ाने लगीं। पुलिस ने जिन्हें पकड़ा उनके नाम रेणु पति अशोक भागचंदानी निवासी बीके सिंधी कॉलोनी, अंजू पति शंकर तलदार निवासी नेहा अपार्टमेंट, निशा पति योगेश डेबला निवासी सिंधी कॉलोनी, महेंद्र कौर निवासी विद्या नगर, सुलोचना पति राजेश वाधवानी निवासी शिवसागर अपार्टमेंट अमितेष नगर, जया पति सुरेश वाधवानी निवासी सुदामा नगर, सपना पति संजू परियानी निवासी धर्मश्री अपार्टमेंट काटजू कॉलोनी हैं। ज्यादातर व्यापारियों की पत्नियां बताई जा रही हैं। इनसे नकदी (Cash) और ताशपत्ते भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कर्रावाई की है।
10 लाख के साथ पकड़ाई थी उज्जैन में
पुलिस का कहना है कि पकड़ाई सभी महिलाएं संभ्रांत परिवार की है, इनमें से ज्यादातर आदतन जुआरी है। यह कभी अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna Kshetra) तो कभी पागनिस पागा (Paganis Paga) में अलग-अलग ठीयों पर जुआ खेलती है। उज्जैन पुलिस ने भी वहां जुआ खेलते हुए इनमें से कुछ महिलाओं (Women) को पकड़ा था, तब इनके पास से 10 लाख की राशि बरामद हुई थी। हालांकि कल दबिश के दौरान इनके पास कम राशि मिली है। यह बात भी बताई जा रही है कि यह महिलाएं क्लबों में भी जुआ खेलने जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved