इंदौर (Indore)। पिछले कुछ दिनों से मध्य क्षेत्र के कई बाजारों में व्यापारी और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले आमने-सामने हैं। इसको लेकर मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। आज पश्चिमी क्षेत्र के कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों की पीपली बाजार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक होना है, जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। खास मामला फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाने वालों का है।
करीब 20 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस अफसरों से चर्चा की थी। आज शाम को पीपली बाजार जैन धर्मशाला में सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी विनय वर्मा, हेमंत यादव और अन्य अधिकारियों की बैठक होगी। पदाधिकारियों के मुताबिक खासकर फुटपाथों पर कब्जा कर वहां अवैध रूप से दुकानें लगाने और व्यापारियों के साथ विवाद करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले प्रमुख हैं। इसके अलावा वहां फैल रहे फुटपाथ माफियाओं और ऑटो रिक्शा चालकों की दादागीरी के साथ-साथ पार्किंग के स्थान पर किए गए कब्जों के कारण व्यापारियों और ग्राहकों को होने वाली परेशानियों को लेकर भी मुद्दा उठाया जाएगा। त्योहारों के चलते बड़ी संख्या में मध्य और पश्चिमी क्षेत्र के बाजारों में दूरदराज से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है, ऐसे में वहां मादक पदार्थों का सेवन कर घूमने वाले लोगों के कारण भी कई बार घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कब्जों को लेकर निगमायुक्त से मिलने पहुंचा था। उन्होंने आश्वस्त किया था कि वे खुद बाजारों का निरीक्षण करने पहुंचेंगी।
बड़े बाजारों में महिला पुलिस की तैनाती की मांग
व्यापारिक संगठनों की मांग है कि त्योहार के चलते बाजारों में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में वहां अप्रिय घटनाएं होती हैं। सीतलामाता बाजार से लेकर राजबाड़ा, जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, पीपली बाजार, बर्तन बाजार और अन्य बाजारों में त्योहारों को देखते हुए महिला पुलिस की तैनाती भी की जाए, ताकि कोई वारदात न हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved