मुंबई। फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Federation of Retail Traders Welfare Association) के अध्यक्ष वीरेन शाह ने कहा कि मुंबई के व्यापारी आगामी चुनावों में महाविकास आघाड़ी सरकार का बहिष्कार (Mumbai traders boycott Mahavikas Aghadi government in upcoming elections) करेंगे। वीरेन शाह ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों के प्रति महाविकास आघाड़ी के तल्ख रवैये की वजह से मुंबई के व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है।
वीरेन शाह ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने मुंबई के व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। राज्य सरकार ने व्यापारियों की कोई मदद नहीं की है। इस समय मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या घट गई है। इसके बाद भी राज्य सरकार मुंबई में व्यापारियों को पूरे समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दे रही है। शाह ने बताया कि ग्राहकों के खरीदारी का समय 4 बजे शाम के बाद ही होता है, लेकिन सरकार ने शाम तक ही दुकानों को खुला रखने की अनुमति दी है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बाद भी शनिवार व रविवार को सिर्फ अवाश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इससे व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा है।
वीरेन शाह ने कहा कि फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने महाविकास आघाड़ी सरकार से मुंबई के व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए उनकी दुकानें खोले जाने की अनुमति देने की मांग की थी, लेकिन महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से मुंबई के व्यापारियों ने आगामी चुनाव में महाविकास आघाड़ी के समर्थक दलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved