इन्दौर। शहर में अचानक लूट की घटनाएं बढ़ गई है। शहर के चारों क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में लूट की वारदातें देखने को मिली। पांच वारदातों में ऐसी है जिसमें पुलिस को अब तक आरोपियों को सुराग नहीं लगा है। कुछ को टक्कर मारकर तो कुछ को चाकू मारकर लूटा गया था।
बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक माह पहले पालिया से लौट रहे सेल्स आफिसर विशाल चंद्रवात और उनके साथी महिपालसिंह को गाड़ी अड़ाकर रोका और उनके डेढ़ लाख रुपए कलेक्शन के व मोबाइल लूट लिए गए। दो गाड़ी पर चार बदमाश थे, जो उनकी गाड़ी की चाबी भी निकालकर ले गए थे। दूसरा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है यहां धार रोड पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी जगदीश से 2 लाख रुपए लूट लिए गए। जब वह बस का इंतजार कर रहा था। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। ये धार रोड़ से आए थे और सूपर कॉरिडोर से भागे थे।
एक बदमाश गाड़ी चालू कर खड़ा था और दूसरे ने बैग छीना और भाग गए। अन्य वारदात कनाडिया एसीपी ऑफिस के पास हुई। जहां व्यापारी विपुल जैन को टक्कर मारकर गिराया और साढ़े 3 लाख रुपए लूट लिए गए। इसके में दो लुटेरे बाइक से आए थे। पांचवा मामला कल खजराना थाना क्षेत्र में रोबोट चौराहे के पास का है। यहां व्यापारी दिनेश उमेरसिंह को चाकू मारकर मोबाइल और नगदी लूट कर बदमाश भाग गए। सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है। लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। ये घटनाएं यह बताती है कि शहर के हर कौन में लूटेरे सक्रिय है और पुलिस उन पर नकेल नहीं कस पा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved