• img-fluid

    रंगेहाथों पकड़ाए जाने पर शर्म से बगलें झांकने और गिड़गिड़ाने लगे व्यापारी

  • November 02, 2021

    त्योहारों पर ग्राहकों को ठगने वालो पर नापतौल विभाग का छापा
    इंदौर।  दीपावली त्योहार (Diwali Festival) के चलते जिला प्रशासन (District Administration)  के आदेश पर शहर में मिठाई (Sweets), नमकीन विक्रेता (Namkeen Vendor) एवं बेकरी संस्थानों (Bakery Institutions) पर आकस्मिक जांच अभियान (Surprise Investigation Drive) के तहत छापेमारी की गई। इसमें कई नामचीन व्यावसायिक प्रतिष्ठान सहित अन्य दुकानों पर कई अनियमितताएं व गड़बडिय़ां पाई गईं । जिन्होंने ग्राहक बनकर मिठाई, नमकीन सहित अन्य त्योहारी खाद्य सामग्री खरीदी, वे नापतौल के अधिकारी निकले। यह देख व्यापारियों के चेहरे का रंग उड़ गया। कई व्यापारी शर्म के मारे मौजूद ग्राहकों व अधिकारियों के सामने बगलें झांकते नजर आए।
    अभियान के तहत नापतौल विभाग (Measurement Department) के निरीक्षकों ने ग्राहक बनकर मिठाई खरीदी, फिर उन्हें तौलकर देखा। निरीक्षकों ने पाया कि कुछ संस्थानों द्वारा कम मिठाई तौलकर दी गई। उनके विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम (Legal Metrology Act)  2009 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कुल 4 संस्थानों द्वारा निर्धारित मात्रा से 10 से 40 ग्राम तक कम मिठाई तौली गई। इन सभी प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई।


    इसी प्रकार 5 नमकीन विक्रेताओं एवं बेकरी संस्थानों पर विक्रय हेतु रखे गए पैकेट्स पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं होने से उनके विरुद्ध डिब्बाबंद वस्तु नियम 2011 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। 8 मिठाई एवं नमकीन संस्थानों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे नापतौल उपकरण नियमानुसार सत्यापित नहीं होने के कारण उनके विरुद्ध भी नापतौल अधिनियम (Measurement Act)  के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। जांच अभियान निरीक्षक नापतौल इंदौर एमएल बरोडिय़ा, केएस ठाकुर एवं संजय चौहान के संयुक्त जांच दल द्वारा चलाया गया। इस अभियान में निम्नलिखित संस्थानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।


    मिठाई कम तौलने वाले संस्थान
    ललितेश के नमकीन (Lalitesh Ke Namkeen) एवं स्वीट्स एयरपोर्ट रोड इंदौर, विक्रम स्वीट्स राऊ इंदौर (Vikram Sweets Rau Indore), कान्हा स्वीट्स एबी रोड इंदौर (Kanha Sweets AB Road Indore), उत्तम भोग मिठाई महालक्ष्मी नगर इंदौर (Uttam Bhog Sweets Mahalaxmi Nagar Indore)।


    पैकेट्स पर न वजन न एक्सपायरी डेट
    मिठाई, नमकीन सहित अन्य त्योहारी खाद्य सामग्री के पैकेट्स पर न तो वजन लिखा गया न एक्सपायरी डेट (Expiry Date), यानी तारीख पाई गई। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें क्रेजोन बेकरी कलेक्टोरेट इंदौर, शंकर महादेव बेकरी महू, उत्सव मिठाई भोग विजय नगर, पापा बेकरी चौहान नगर, गुरुकृपा फूड पीपल्याहाना इंदौर शामिल हैं।


    नापतौल में भी गड़बड़ी
    कई प्रतिष्ठानों के यहां नापतौल करने वाले उपकरणों में गड़बड़ी पाई गई, जिसमे हेलो इंडो फूड प्रोडक्ट राजीव गांधी चौराहा (Hello Indo Food Products Rajiv Gandhi Chauraha), अन्नपूर्णा ट्रेडिंग राऊ, युवी फूड्स राऊ, जय गजानन्द क्लासिक नेक्स प्रा.लि. पालदा, नवकार नमकीन पालदा, शानदार ट्रेडर्स भंवरकुआं, अपना स्वीट्स विजय नगर (Apna Sweets Vijay Nagar)। मिठाई विक्रेता संस्थानों को कड़े निर्देश व चेतावनी दी गई कि वे उपभोक्ताओं को सही मात्रा में मिठाई बेचें। इसके साथ ही पैकेट्स पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाएं भी अंकित करें। मिठाई, नमकीन निर्माताओं व विक्रेताओं द्वारा विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने, किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

    Share:

    ये दीवाली स्वच्छता वाली, इंदौर जिले के कई गांव नंबर 1 की दौड़ में

    Tue Nov 2 , 2021
    इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) ग्रामीण अंतर्गत इंदौर जिले (Indore District) में स्वच्छता के सभी घटकों की पूर्ति के लिए व्यापक स्तर पर ग्राम पंचायतों में कार्य किए जा रहे हैं। जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (Swachh Survekshan Rural) 2021 की भी तैयारी की रही है, जिसमें जिले के कई गांंव न.1 आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved