• img-fluid

    जेलरोड के व्यापारियों को भी लगाया लाखों का चूना

  • November 14, 2021

    • प्रतिबंध के बावजूद जेलरोड पर बिकते हैं ऑनलाइन मोबाइल

    इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र (Dwarkapuri Area) में कई व्यापारियों को ऑनलाइन मोबाइल (Online Mobile) मंगवाकर देने के नाम पर लाखों का चूना लगाकर फरार हुआ ठग जेलरोड (Jail Road) के भी कई व्यापारियों को चूना लगा गया। बताते हैं कि ये मोबाइल प्रतिबंध के बावजूद जेलरोड (Jail Road) पर बिकते हैं। कुछ दिन पहले जीएसटी की टीम (GST Team) ने यहां छापामार कार्रवाई कर तीन दुकानें भी सील की थीं।

    कल द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने प्रशांत राजानी (Prashant Rajani) निवासी केसरबाग (Kesarbagh) की शिकायत पर अंकित जायसवाल (Ankit Jaiswal) निवासी विदुर नगर (Vidur Nagar) के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वह प्रशांत से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाकर देने के नाम पर 25 लाख रुपए ले गया। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों से भी दस से पांच लाख रुपए लेकर परिवार सहित चंपत हो गया। उसने पहले कुछ मोबाइल व्यापारियों (Mobile Traders) को लाकर दिए और विश्वास में लेेकर बाद में ठगी कर दी। बताते हैं कि ये सभी मोबाइल जेलरोड (Jail Road) की दुकानों से ही बेचे जाते थे। यहां के भी कई व्यापारी ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन मोबाइल पर लिखा होता है-नॉट फॉर सेल, लेकिन इसके बावजूद जेलरोड (Jail Road) के व्यापारी इस तरह मोबाइल मंगवाकर यहां ऊंचे भाव में बेचते हैं। इसके चलते एक माह पहले जीएसटी की टीम (GST Team) ने जेलरोड की तीन दुकानें सील की थीं और माल जब्त किया था।

    आईडी हैक कर भी मंगवा रहे ऑनलाइन मोबाइल
    कुछ दिन पहले एक ऐसा मामला सामाने आया था कि जेलरोड (Jail Road) के एक व्यक्ति की आईडी हैक कर उसके नाम से नामी कंपनी की सेल में 21 लाख के मोबाइल बुक करवाए गए और फिर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट कर उनकी डिलीवरी भी ले ली गई। अब उक्त व्यक्ति पुलिस के चक्कर खा रहा है, क्योंकि उसको जीएसटी से नोटिस आ गया है। अब उसको डर सता रहा है कि यह टैक्स उसे भरना पड़ेगा। इसके चलते वह क्राइम ब्रांच और सायबर सेल गया, लेकिन अभी तक दोनों ही जगह पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी है।

    चोरी के मोबाइल का है बड़ा मार्केट
    शहर में चोरी के मोबाइल का जेलरोड़ (Jail Road) बड़ा माकेट है। यहां के कुछ व्यापारी बदमाशों से मोबाइल खरीदते है और आईएमआई नंबर (IMI Number) बदल पर उसे बेचते है। जिस मोबाइल का आईएमआई नंबर (IMI Number) नहीं बदला जा सकता है ऐसे महंगे मोबाइल को सिंगापुर (Singapore) ओर दुबई (Dubai) तक बेचा जाता है। इंदौर (Indore) में कई बार मोबाइल लूट के मामले में पकड़ाए गिरोह ने मोबाइल जेलरोड़ पर बेचना कबूल किया है।

    Share:

    Corona: 17 महीने बाद एक्टिव केस में भारी कमी, बीते 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

    Sun Nov 14 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में 11 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं, मौतों की संख्या तीन सौ से नीचे है। वहीं, 11 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हुए हैं। हीं, एक्टिव केस की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved