इंदौर। केंद्र सरकार (central government) द्वारा गेहूं निर्यात पर लगाई गई रोक की आड़ में छावनी मंडी (Cantonment Market) के कुछ व्यापारियों ने किसानों का पेमेंट रोक लिया है, जिसके कारण वे परेशान हो गए हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी समिति को लिखित शिकायत की गई है, जिसमें यह भी हवाला दिया गया है कि पूर्व में भी इंदौर की पांच फर्म किसानों के पौने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान नहीं कर फरार हो गई थीं।
परेशान किसानों द्वारा शासन-प्रशासन (Government administration) को शिकायत की गई, जिसके बाद जांच भी कराई गई, लेकिन अभी तक किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान नहीं करने वाली ये फर्में भी कहीं फरार न हो जाएं, इसकी आशंका किसानों ने जताई है। उल्लेखनीय है कि 3 साल पहले मंडी के लाइसेंसधारी व्यापारी हरिनारायण खंडेलवाल ने अपनी पांच फर्म से 186 किसानों से उपज खरीदी, जिसका तीन करोड़ रुपए भुगतान करने के बजाय फरार हो गया।
परेशान किसान कर सकते हैं आंदोलन
किसान नेता बबलू जाधव (Farmer leader Bablu Jadhav) ने बताया कि छावनी की तीन फर्मों ने किसानों से 15 दिन पहले ढाई लाख रुपए से अधिक का माल खरीदा था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया है। किसान अपने भुगतान के लिए भटक रहे हैं । यदि मंडी समिति तत्काल किसानों को राशि नहीं दिलवाती है तो किसान आंदोलन भी कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved