इन्दौर। दूध व्यापारियों (milk traders) ने तो दूध (milk) के दामों (prices) में कोई वृद्धि नहीं की, लेकिन अमूल ( amul) और सांची (sanchi) जैसे ब्रांडेड दूध (vbranded milk ने अपने दूध के भाव बढ़ा दिए। दुग्ध व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने कहा कि जबकि तीन माह में कपास्या, खली के प्रति क्विंटल भाव में 500 रुपए की कमी आई है, अन्य पशु आहार (animal feed) में भी कमी हुई है।
मथुरावाला का आरोप है कि सांची दुग्ध संचालक मंडल के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल जिला कांग्रेस कमेटी में रह चुके हैं और भाजपा की सरकार को बदनाम करने के लिए दूध के भाव बढ़ाए गए हैं। शहर में घर में दूध 54 रुपए लीटर मिल रहा है। सांची और अमूल 60 रुपए में दूध बेच रहे हैं। इसके पहले भी दोनों ने दाम बढ़ाए थे। कपड़े की थैली, बिजली और नौकरों पर खर्चा मिलाकर 58 रुपए में दूध बेचा जा रहा है। बंदी के लोग सीधा साइकिल से दूध बेच देते हैं, उन्हें अन्य खर्चों में रियायत मिल जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved