उज्जैन। कार्तिक मेला में व्यापारी आ गए है और झूला पट्टी क्षेत्र में झूले लगने लगे हैं। इसके साथ दुकानों का कार्य भी पूर्णता की ओर है। सोमवार को झूला क्षेत्र में रंगत देखने को मिली। 14 नवंबर के बाद मेले में रौनक ओर बढऩे की उम्मीद हैं।
उल्लेखनीय है कि व्यापारियों ने मेला स्थल पर दुकान लगाने के लिए प्लाट ले लिए है लेकिन दुकानों के लिए शेड बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। अभी तक मेले में किसी भी प्रकार की दुकानें शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में कार्तिक मास में शिप्रा किनारे दीप दान करने आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। मेले में जल्द से जल्द दुकानें लग सके इसके लिए नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी लगातार व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं। बता दें कि इस बार नगर निगम ने मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रखी है। व्यापारियों को जल्द दुकानें शुरू करने को कहा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है तीन चार दिनों में मेले में सभी प्रकार की दुकानें शुरू हो जाएगी। वहीं झूले वालों का कहना है कार्तिक पूर्णिमा के बाद से झूले शुरू कर दिए जाएंगे। ऐसे में 14 नवंबर से मेले में रौनक बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved