img-fluid

लाखों का नकली घी खपाने वाला व्यापारी जैन गिरफ्तार

  • September 30, 2020


    इंदौर। खजराना क्षेत्र की हबीब कॉलोनी से पिछले दिनों पकड़ाए नकली घी बनाने वाले कारोबारी की निशानदेही पर कल रात खजराना पुलिस ने मल्हारगंज क्षेत्र के एक व्यापारी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया, जो लाखों का नकली घी शादी-ब्याह में खपा चुका था। एक अन्य व्यापारी की भी पुलिस तलाश कर रही है। उसके ठिकानों पर भी दबिश दी गई।

    खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि नकली घी बनाने वाले अशरफ अली का सहयोगी व्यापारी अजीत पिता ऋषभ जैन निवासी मल्हारगंज घर आया हुआ है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा और उसे दबोच लिया। टीआई ने  बताया कि ये 5-6 माह से  नकली घी बेचने का कारोबार चला रहा था। यही नहीं, लॉकडाउन के पहले भी इसने लाखों का घी शादी-ब्याह में खपाया था। पुलिस इसके साथी जितेंद्र उर्फ जिनेंद्र जैन की भी तलाश कर रही है, जो नकली घी बेचने के कारोबार में लंबे समय से लगा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच और खजराना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर खजराना में लाखों रुपए का नकली घी जब्त कर आरोपी अशरफ को पकड़ा था। पुलिस नकली घी बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों की तलाश में लगी हुई है।

    Share:

    बांग्लादेश का बाबू 5 हजार में बेच देता था, इंदौर का सागर लाखों कमाता था

    Wed Sep 30 , 2020
    10 किलोमीटर की झील पार कर गैरकानूनी तरीके से घुसती थीं भारत में इंदौर।  देह व्यापार के लिए बांग्लादेश से लड़कियां लाने वाले गिरोह में बांग्लादेश का बाबूभाई और इंदौर का सागर मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। बाबूभाई यहां गरीब परिवारों की लड़कियों से संपर्क कर महज पांच हजार में भारतीय दलालों को दे देता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved