• img-fluid

    आज से दो दिन ट्रेड यूनियन की हड़ताल… बैंक भी बंद

  • March 28, 2022

    • संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन ने सुबह टॉवर चौक से निकाली रैली
    • कल शाम को मोमबत्तियाँ जलाकर प्रदर्शन करेंगे

    उज्जैन। महंगाई पर रोक सहित बेरोजगारों को काम और अन्य कई मामलों को लेकर आज से संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन के आव्हान पर दो दिन की हड़ताल शुरु कर दी गई है। सुबह 11 बजे के करीब ट्रेड यूनियन के बैनर तले एलआईसी, बैंक, बीमा व बीएसएनएल कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों ने टॉवर चौक से रैली निकाल इसकी शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि बैंकों के निजीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर दो दिन पहले ही बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आज तथा कल 29 मार्च को राष्ट्र व्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इसी के साथ संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन ने भी आज से दो दिनी राष्ट्र व्यापी हड़ताल शुरु कर दी है। यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक यह हड़ताल महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारों को काम देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, न्यूनतम वेतन लागू करने, एलआईसी के आईपीओ पर रोक लगाने, बैंकों का विलयकरण सहित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने जैसे मुद्दों को लेकर दो दिनी राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आव्हान किया गया है। हड़ताल के चलते आज से दो दिन बैंक, बीमा, बीएसएनएल, पोस्टल, आयकर विभाग, एमआर सहित राज्य शासन के कई विभागों और अनेक संगठित व असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी इसमें शामिल हो रहे हैं। उज्जैन में आज हड़ताल के पहले दिन संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन द्वारा टॉवर चौक से सुबह 11 बजे रैली निकाली गई। जो टावर से शुरु हुई जो शहीद पार्क मुंगी तिराहे होते हुए वापस टावर पर लौटी और यहाँ हड़ताल में शामिल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद सभा आयोजित हुई और वक्ताओं ने सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन कल शाम साढ़े 6 बजे शहीद पार्क पर मोमबत्तियाँ जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा।


    एसबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक चालू
    युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक यू.एस. छाबड़ा ने बताया कि आज से शुरु हुई दो दिन की हड़ताल में एसबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक को छोड़कर शेष सभी सरकारी बैंकों में हड़ताल रखी गई है तथा कामकाज बंद है। इसके अलावा कई निजी बैंक भी हड़ताल में शामिल नहीं हैं जो हमारी यूनियन के दायरे में नहीं आती। कुल मिलाकर आज ज्यादातर सरकारी बैंकों में हड़ताल है और निजी बैंकों में कामकाज चल रहा है।

    कई एटीएम भी होने लगे खाली
    बैंकों की हड़ताल के कारण आज सुबह से एटीएम पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। इसके पीछे कारण यह है कि मंगलवार तक बैंकों में हड़ताल के चलते लेनदेन नहीं होगा। इधर शनिवार-रविवार के अवकाश के कारण बैंकों द्वारा वैसे भी एटीएम में राशि नहीं डाली गई। इस कारण आज दोपहर तक कई क्षेत्रों के एटीएम खाली हो गए थे और लोगों को निराश लौटना पड़ रहा था।

    बैंकों की हड़ताल से लोग परेशान
    आज से शुरु हुई बैंकों में दो दिन की हड़ताल से लोग परेशान हैं। क्योंकि शनिवार और रविवार को वैसे ही अवकाश के कारण दो दिन बैंकें बंद रही थी और आज सोमवार तथा कल मंगलवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस हड़ताल के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी परेशानी हो रही है। क्योंकि इस योजना में सब्सिडी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। ऐसे में बैंकों में 28 और 29 मार्च की हड़ताल के कारण कई हितग्राही इस योजना के आवेदन करने से वंचित रहेंगे। बैंकों में हड़ताल के कारण उज्जैन शहर की विभिन्न सरकारी बैंकों की करीब 50 शाखाओं में काम बंद रहने से प्रतिदिन 8 से 10 करोड़ का लेन-देन प्रभावित होगा।

    Share:

    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

    Mon Mar 28 , 2022
    नई दिल्ली । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने हिजाब पर (On Hijab)कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) के फैसले (Decision) को चुनौती देते हुए (Challenging) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)का रुख किया है  (Approaches) । उच्च न्यायालय ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनना एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved