दमोह। किसानों की समस्याओं को लेकर किसान नेता गौरव पटेल ने आज विशाल ट्रैक्टर वाहन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इस अवसर पर दमोह विधायक अजय टंडन, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मानक पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष रजनी ठाकुर, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, नगर परिषद पथरिया के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रतनचंद जैन के अलावा हजारों की संख्या में किसान बंधु एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची किसानों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी एवं भाषण उपरांत एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया।
इस अवसर पर किसान नेता गौरव पटेल ने कहा कि जिले में अत्यधिक वर्षा होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। गरीब तथा मजदूरों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खाने-पीने की सामग्री खराब हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की स्थिति अत्यंत दयनीय है ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार शीघ्र ही किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा तय करें एवं गरीब मजदूरों की खाने पीने हेतु व्यवस्थाएं की जाएं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है वर्षा अधिक होने के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार जल्द ही किसानों की मदद करें। इस मौके पर आंदोलन में शामिल किसानों ने बोरियों में भरकर लाए लहसुन खराब फसलों कि पौधों को कलेक्ट्रेट परिसर में रखकर प्रदर्शन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved