ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र (Old Cantonment Police Station Area) में भूसे से भरी ट्रेक्टर-ट्राली (tractor trolley) अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर सवार दो लोगों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। चालक घटना के बाद दबे दोनों की जान बचाने की बजाय ट्रेक्टर लेकर मौके से भाग गया जिसे बाद में पुलिस ने चैकिंग में पकड़ लिया। शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना का पता चला तब कहीं जाकर दोनों शवों को ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
सिमरिया ताल के रहने वाला भूपेन्द्र पुत्र रणधीर सिंह बघेल उम्र 42 वर्ष भूसे से भरी ट्रेक्टर-ट्राली लेकर बामौर जेके टायर के पास घर से निकला था। भूपेन्द्र के साथ विनोद पुत्र कदम बाथम उम्र 34 वर्ष, वृंदावन पुत्र घंसू धानुक उम्र 55 वर्ष, राजबहादुर पुत्र प्रतापसिंह जाटव उम्र 27 वर्ष सभी निवासीगण सिमरिय ताल डबरा भी साथ थे। रात साढ़े तीन बजे के करीब चारों लोग ट्रेक्टर-ट्राली लेेकर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित निरावली बंटी ढाबे के पास हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई। ट्रेक्टर-ट्राली पर सवार राजबहादुर व वृंदावन ट्राली के नीचे दब गए। जबकि भूपेन्द्र व विनोद दुर्घटना में बाल बाल बच गए। भूपेन्द्र और विनोद ट्रेक्टर मौके से लेकर भाग खड़े हुए। देर रात तेज गति से ट्रेक्टर लेकर जा रहे दोनों को ऋतुराज होटल पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोका तो उन्होंने ट्रैक्टर नहीं रोका। पुलिस को मामला संदेहास्पद होने पर दोनों को पीछा कर पकड़ लिया। इधर वृंदावन और राजबहादुर की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। सुबह पुलिस को घटना का पता चला तब कहीं जाकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक भूपेन्द्र के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।