img-fluid

ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 12 से अधिक घायल, एक की मौत

February 12, 2022

पन्ना। जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याणपुर (Gram Panchayat Krishna Kalyanpur) से ग्रामीणों को भरकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत टाउन हॉल पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 30 लोगों को भरकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) गांव से आगे कुछ ही दूर पलट गई, ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चलाते समय ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था और बार-बार पीछे देख रहा था तभी ट्रॉली पलट गई, जिसमें सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से 13 लोगों को मामूली चोटें बताई गई हैं और 11 लोगों को अधिक चोट होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक महिला की हालत काफी दयनीय बताई जा रही है, क्योंकि उसका एक पैर बुरी तरह कुचल गया है।



ग्रामीणों ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा सरकारी कार्यक्रम में आने-जाने और भोजन की निशुल्क सुविधा बता कर ट्रैक्टर से 30 लोगों को भरकर ले जाया जा रहा था जो रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया, घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस ने सभी घायलों के बयान लेकर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। घायलों में विशाली पुत्र रमन प्रजापति उम 72 वर्ष /सरिजा पुत्र सुकमा अहिरवार उम 85 वर्ष /सब्बो पुत्र कुन्नई उम 70 वर्ष/सीताराम पुत्र गोकुला आदिवासी उम 60 वर्ष/तिरसिया पति बिहारी अहिरवार उम्र 50 वर्ष, चंदा पति चन्दू अहिरवार उम 50 वर्ष/रघुवर पुत्र पूरन यादव उम 60 वर्ष/रमिया बाई पति मंगलिया अदिवासी उम 55 वर्ष/कुन्नू लाल पुत्र वकतला अहिरवार उम 65 वर्ष/माया पुत्र रजोर गोड उम्र 50 वर्ष/लखन पुत्र चेनू अहिरवार उम्र 33 वर्ष आदि हैं। अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि कुंती पति खुन्ना अहिरवार उम 60 वर्ष की मौत हो गई है।

Share:

जबलपुर: एटीएम लूटकांड पर 10 हजार का इनाम घोषित

Sat Feb 12 , 2022
जबलपुर। गोरा बाजार थानांतर्गत (Under Gora Bazar police station) गत दिवस तिलहरी स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र में एटीएम (ATM in Bank Of Maharashtra) की कैश वैन पर ताड़बतोड़ फायरिंग (quick firing) कर, गार्ड की हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपितों की गिरफ्तारी पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने शनिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved