img-fluid

मटर तोड़ने आ रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 17 मजदूर घायल

November 22, 2020

जबलपुर। बेलखेड़ा थानांतर्गत रविवार की सुबह मटर तोडऩे लाए जा रहे 35 मजदूर ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से हादसे का शिकार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जिनमें 17 महिला व पुरुष मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये है।

पुलिस ने फरार ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूरों को लाने वाले ठेकेदार और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 35 मजदूरों में तीन पुरुष और अन्य सभी महिलाएं व बच्चियां हैं, सभी दमोह के तारादेही क्षेत्र के भैसा व सर्रा गांव के रहने वाले हैं, हिनौतिया बेलखेड़ा पाटन निवासी ठेकेदार गोविंद आदिवासी मजदूरों को लाने शनिवार को मैली गांव निवासी सौरभ पचौरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गया था, सभी मजदूर हर साल ग्राम मैली बेलखेड़ा में मटर तोडऩे आते हैं ।

जिला दमोह के समनापुर जंगल में ट्रैक्टर खराब हो गया था, जंगल में ही कई घंटे तक मजदूर फंसे रहे, वहां से जैसे-तैसे ट्रैक्टर सुधरवा कर निकले मगर फिर रामपुर घाट के पास ट्रैक्टर पंचर हो गया,इसे सुधरवाने में सुबह हो गई,वहां से निकले तो हिनौतिया और मैली गांव के बीच कीचड़ भरे कच्चे रास्ते पर ट्रेक्टर पलट गया, वहीं घायलों में शामिल चंद्र रानी, अंजली, रामरानी, कमलेश, आशारानी, संतोष रानी, सूरज रानी, अनीता, अर्चना, सीताबाई, ममता बाई, रश्मि, नेहा, प्रेमरानी, वर्षा, निधि, गोविंद को बेलखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, वहां से पांच को मेडिकल रेफर कर दिया गया,वहीं पुलिस ने फरार आरोपित ट्रेक्टर मालिक सौरभ पचोरी ठेकेदार, गोविंद आदिवासी पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है ।

Share:

भारत न सिर्फ पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है बल्कि उनसे आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

Sun Nov 22 , 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित रखने पर जोर देते हुए कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसका सामना एक साथ मिलकर करने की जरूरत है. जी-20 समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जलवायु परिवर्तन से जंग अलग-थलग होकर नहीं, बल्कि एक होकर और समग्र रूप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved