सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) नदी में पलट गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 8 की मौत (8 including 2 children died) हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है. सीएम योगी आदित्यनथ (CM Yogi Aaditynath) ने सहारनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं. साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन (district administration) को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव में एक धार्मिक कार्य से लौट रहे करीब 45 से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में फंस गई. इसके बाद जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी के पानी के तेज बहाव से निकाला तो वो अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसके बाद सभी लोग तेज बहाव में बह गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बचाने में जुट गए. भरपूर कोशिश के बावजूद भी 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 8 की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved