img-fluid

UP के सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत

August 24, 2023

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) नदी में पलट गई. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 8 की मौत (8 including 2 children died) हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है. सीएम योगी आदित्यनथ (CM Yogi Aaditynath) ने सहारनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं. साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन (district administration) को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव में एक धार्मिक कार्य से लौट रहे करीब 45 से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में फंस गई. इसके बाद जब चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी के पानी के तेज बहाव से निकाला तो वो अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसके बाद सभी लोग तेज बहाव में बह गए.


स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बचाने में जुट गए. भरपूर कोशिश के बावजूद भी 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई. इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए. 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में अब तक 8 की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं. इसके अलावा अभी कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है.

Share:

गोवा के तट पर तेजस से ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण, 20 हजार फुट की ऊंचाई से दागी मिसाइल

Thu Aug 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस (Tejas) से बुधवार को गोवा के तट (Goa Beach) पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल अस्त्र (missile astra) का सफल परीक्षण (successful test) किया गया। अधिकारियों ने बताया कि करीब 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved