बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में केसिया (Kesia in Chicholi police station area) और कान्हेगांव मार्ग (Kanhegaon Road) पर शुक्रवार देर रात करीब एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley) अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गये। मृतकों में बोदंरी गांव के सम्मु पुत्र मन्नी उईके (उम्र 70 साल), ओझु पुत्र गरीबा अहाके (60 साल), शिवदयाल पुत्र करनु मर्सकोले उम्र (50 साल), मलिया पत्नी मिजुं काकोडिया (50 साल) और सुगंधी पत्नी सूरज (55 साल) के नाम शामिल है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस वाहन और 100 डायल मौके पर पहुंची। घायलों को 100 डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के पीछे ट्रैक्टर के तेज रफ्तार को कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved