पानी का टैंकर लेकर जा रहा था ट्रैक्टर, हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कर रही है पुलिस
इंदौर। देर रात को तीन इमली (Teen Imli) ब्रीज (Bridge) के पास ट्रैक्टर (Tractor) पलट (overturned) गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल भी हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने ट्रैक्टर को सीधा कर थाने भिजवाया।
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि हादसा कैसे हुआ है, इसे लेकर जांच की जा रही है। सूचना मिली थी कि तीन इमली ब्रिज पर पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर में ड्राइवर सहित दो अन्य युवक सवार थे। घटना में नीरज पिता सीताराम निवासी दमोह की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई, वहीं उसके साथ बैठा एक युवक भी घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। ट्रैक्टर और पानी के टैंकर को सीधा कर थाने ले जाया गया है।
जान लेने वाले डंपर चालक पर कार्रवाई
ुउधर गांधी नगर क्षेत्र में बाइक सवार को मौत की नींद सुलाने वाले डंपर चालक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि दिनेश पिता मानंिसंह निवासी दिलीप नगर, भाई मुकेश, पत्नी सविता और मुकेश की पत्नी संतोषी सभी एक बाइक से इंदौर से खरगोन के लिए निकले थे, तभी रिजलाय फाटे पर अंधाधुंध गति से आ रहे डंपर चालक ने दिनेश की बाइक की और बाइक मोड़ी तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दिनेश सहित सभी सडक़ पर गिर गए। दिनेश को गंभीर चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई। अन्य बाइक सवार घायल हुए हैं। मांगलिया हतुनिया रोड पर 9 जून को 55 वर्षीय राजाराम को कार वाले ने टक्कर मार दी थी, जिसके चलते राजाराम की मौत हो गई। कार वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved