• img-fluid

    प्रदेश में ईट से भरा ट्रैक्टर 3 मजदूर सहित बहा, सिर्फ ड्राइवर की जान बची

  • October 13, 2022

    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district of Madhya Pradesh) के मोहखेड़ क्षेत्र में बुधवार शाम हुई तेज बारिश की वजह से उमरानाला से हिवरावासुदेव (Hivravasudev to Umranala) के बीच स्थित उमरा नदी उफान पर आ गई थी। उसी दौरान ईट से भरा एक ट्रैक्टर (brick tractor) पानी के तेज बहाव में उसमें बह गया। उस समय उस पर ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। ड्राइवर (Driver) तो तैरकर बाहर आ गया। बाकी मजदूरों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जाता है कि तेज बहाव में तीनों मजदूर काफी दूर निकल गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उमरानाला और मोहखेड पुलिस (Umranala and Mohkhed Police) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया।

    गुरुवार सुबह तक सिर्फ एक ट्राली ही मिल पाई थी। पानी का तेज बहाव होने के कारण ट्रैक्टर और उसमें सवार तीन लोग कहां गए, यह अब तक पता नहीं लगा है। गुरुवार को भी सुबह से ही नदी के आसपास पानी में बहे लोगों के परिजन और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण की मदद से पुलिस तीनों युवकों की तलाश कर रही है।


    पुलिस के मुताबिक हिवरावासुदेव निवासी ट्रैक्टर चालक 26 वर्षीय रवि उईके के साथ गांव के 25 वर्षीय अनिल धुर्वे, 24 वर्षीय विनोद कड़वे और 23 वर्षीय अजय धुर्वे ईट लेने मोरडोंगरी गए थे। बुधवार रात बारिश की वजह से उमरा नदी उफान पर थी। मोरडोंगरी से ईटें लेकर लौट रहा ट्रैक्टर उमरा नदी का रपटा पार कर रहा था। रपटे पर बीच में आकर ट्रैक्टर नदी में पलट गया।

    हादसे में ड्राइवर समेत चारों युवक बह गए थे। ड्राइवर रवि तैरकर पानी से बाहर आ गया। विनोद, अनिल और अजय का सुराग नहीं लगा है। उमरानाला क्षेत्र में बुधवार को काफी तेज बारिश हुई थी। इस कारण क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए थे। ऐसे में पानी के तेज बहाव में ईट से भरा ट्रैक्टर पार कराना ड्राइवर को भारी साबित हो गया, और ट्रैक्टर बह गया।

    Share:

    कांग्रेस महासचिवों और पदाधिकारियों को प्रभार वाले राज्यों में वोट डालने की अनुमति नहीं

    Thu Oct 13 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CCEA) ने कांग्रेस महासचिवों (Congress General Secretaries) और अन्य पदाधिकारियों (Office Bearers) को पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए (For the Election of Party President) प्रभार वाले राज्यों में (In the States In Charge) वोट डालने की अनुमति नहीं दी (Not Allowed To Vote) । वे अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved