img-fluid

नर्मदा पुल पर ट्रैक्टर नदी में गिरा, ट्रक पुल की रैलिंग से अटका

January 17, 2021

खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मोरटक्का स्थित नर्मदा पुल पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर नर्मदा नदी में जा गिरा और ट्रक पुल की रैलिंग पर अटक गया। हादसे की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक अन्य घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह तक रेस्क्यू का कार्य जारी है।



जानकारी अनुसार घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। बड़वाह में मोरटक्का स्थित नर्मदा पुल पर गोबर खाद से भरा एक ट्रैक्टर सामने आ रहे सब्जी से भरे ट्रक से टकरा गया। इनकी टक्कर में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर नर्मदा नदी में जा गिरा और ट्रक रैलिंग में अटक गया।

घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मोरटक्का चौकी प्रभारी अंजू शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीओपी मानसिंह ठाकुर और एसडीएम प्रवीण फूलपगारे भी मौके पर पहुंचे। पुल पर अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें भी हुई।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही एक अन्य घायल को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। फिलहाल रेस्क्यू का कार्य जारी है। घटना के बाद इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का दो किमी लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट पुल से निकाला। एजेंसी

Share:

बंपर ऑफर : एक बार मोबाइल रिचार्ज कर पूरे साल करें अनलिमिटेड बातें, जाने इस प्लान के बारे में

Sun Jan 17 , 2021
मुंबई। टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए ऑफर बाजार में उतारे हैं। सभी कंपनियों ने ग्राहकों को अपने-अपने ऑफर से लुभाने की कोशिश की है। अगर आप हर महीने मोबाइल( Mobile) रिचार्ज करने से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। एयरटेल (Airtel), बीएसएनल (BSNL), जियो (JIO) और वी(VI) ने सालभर का रिचार्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved