खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मोरटक्का स्थित नर्मदा पुल पर एक ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर नर्मदा नदी में जा गिरा और ट्रक पुल की रैलिंग पर अटक गया। हादसे की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक अन्य घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह तक रेस्क्यू का कार्य जारी है।
घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मोरटक्का चौकी प्रभारी अंजू शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीओपी मानसिंह ठाकुर और एसडीएम प्रवीण फूलपगारे भी मौके पर पहुंचे। पुल पर अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें भी हुई।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही एक अन्य घायल को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। फिलहाल रेस्क्यू का कार्य जारी है। घटना के बाद इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का दो किमी लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट पुल से निकाला। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved