img-fluid

चोरी की रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

June 14, 2022

  • चोरी की रेत सहित टैक्टर ट्राली जब्त

जबलपुर। अवैध रूप से चोरी की रेत का परिवाहन करने वाले आरोपी ट्रेक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रेक्टर एवं चोरी की रेत जब्त का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि चौकी बघराजी में बीती शाम पेट्रोलिंग के दौरान कुंदवारा घाटी आखिरी मोढ़ में एक नीले रंग का बिना नम्बर का ट्रैक्टर पावर टेक कम्पनी का जिसमें लगी ट्राली मे रेत लोड थी, को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदू कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया बताया ।


जिससे ट्राली में भरी रेत के संबंध मे पूछने पर कोई भी कागजात एवं रायल्टी नहीं होना बताया। साथ ही ट्रैक्टर मालिक कुंदवारा निवासी राजकुमार कुलस्ते के कहने पर ग्राम कुंदवारा से रेत भरकर धनवाही ले जाने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी टे्रक्टर चालक से टे्रक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी बघराजी उप निरीक्षक आरती मण्डलोई, प्रधान आरक्षक इं्रद्रकुमार विश्वकर्मा, आरक्षक नरेश सैन्डे की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

Tue Jun 14 , 2022
सिहोरा थानाक्षेत्र की घटना, दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत दिनारी खमरिया क्षेत्र में बीती शाम बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते नोबत मारपीट तक आ पहुंची। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved