• img-fluid

    ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, 11 वीं के छात्र की मौत, एक गंभीर

  • October 30, 2020

    • नरसिंहगढ़ रोड़ पर हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल। बैरसिया थाना इलाका स्थित नरसिंहगढ़ रोड पर कल शाम ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 11 वीं कक्षा में पढऩे वाले युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इधर गांधी नगर इलाके में आग की चपेट में आए एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
    बैरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्षत पुत्र गौरीशंकर शर्मा (17) गंजबासौदा में रहता था। वह यहां पर बुआ के घर में रहकर ग्यारहवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। कल सुबह वह अपने बुआ के बेटे के साथ किसी काम से बासोदा से नरसिंहगढ़ गया था। शाम को दोनों बाइक से लौट रहे थे। बैरसिया के पास नरसिंहगढ़ रोड पर अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक अक्षत ही चला रहा था इसलिए उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हादसे में उसकी मौत हो गई जबकि बुआ का बेटा गंभीर रुप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है। इधर गांधीनगर थानाक्षेत्र में आग से झुलसे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पतंजलि परिसर में रहने वाला मनीष मैहर पिता बबलू (27) गत 22 अक्टूबर को घरेलू गैस सिलेंडर का पाइप बदल रहा था इसी दौरान गैस लीक हो जाने के कारण आग लग गई। अगले ही पल आग ने मनीष को अपनी चपेट में ले लिया। पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़ी तो वह झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चालीस फीसदी से भी ज्यादा जल जाने के कारण मनीष की कल इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज अब भी चल रहा है। पुलिस ने उक्त दोनों ही मामालों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

    गांजा खपाने की फिराक में खड़ा बदमाश गिरफ्तार
    गौतम नगर पुलिस ने गांजा खपाने की फिराक में खड़े एक बदमाश को नारीयल खेड़ा पुलिया के पास से गिर तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बैग में रखा तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब तीस हजार रूपए बताई जा रही है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय मनीष कुचबंदिया पिता मनोज कुचबंदिया निवासी कल्याण नगर गांजा तस्करी करता है। मुखबिर की सूचना पर कल दोपहर साढ़े तीन बजे उसे गौतम नगर पुलिया के पास से तीन किलो गांजे के साथ गिर तार किया गया है। आरोपी उक्त गांजे की डिलेवरी किसी अन्य को देने के इंतेजार में खड़ा था। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगाने की कोश्शि कर रही है कि आरोपी भोपाल में कहां-कहां गांजा सप्लाई दिया करता था।

    Share:

    मंगलवारा: होटल के कमरे में मृत मिला युवक, पीएम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

    Fri Oct 30 , 2020
    भोपाल। मंगलवारा इलाके में भारत ठॉकीज ब्रिज के पास स्थित होटल इंटरनेशनल में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार को पुलिस ने उसकी बॉडी बरामद की है। बुधवार रात को ही उसने होटल रूम लिया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved