• img-fluid

    होद में गिरे बालक को उपचार के लिए ले जा रही एंबुलेंस से भिड़ा ट्रैक्टर

  • December 28, 2021

    • दो परिजन सहित चार लोग घायल

    नागदा। दशहरा मैदान समीप रहने वाला बालक खेलते समय होद में जा गिरा जिसे डूबता देख परिजनों ने बचाया तथा उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उन्हेल-नागदा के बीच एम्बुलेंस को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी जिसके कारण एम्बुलेंस में सवार बालक के परिजन सहित चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दशहरा मैदान पर रहने वाला नितिन बैस खेलने के दौरान होद में गिर गया। इस दौरान वहाँ मौजूद बच्चों ने उसे होद में गिरता देख लिया जिस पर तत्काल परिजन व आसपास के लोग आए और बच्चे को बाहर निकाला। शहर में शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं होने पर उज्जैन रैफर कर दिया गया। एम्बुलेंस से उज्जैन ले जाने के दौरान उन्हेल-नागदा रोड के बीच पिपलिया मोनू के समीप चंदेल ढाबे के सामने एंबुलेंस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई।


    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में चालक शिवम सिंह राठौड़ उसका साथी निकांश बच्चे की दादी शीलादेवी एवं एक अन्य परिजन कल्लू घायल हो गए। गनीमत रही कि उपचार हेतु जा रहा बच्चा और उसके परिजन को हल्की चोट आई। इसी समय रास्ते से असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत के परिवार केसदस्य कार से कही जा रहे थे। दुर्घटना देख शेखावत परिवार के सदस्य गाड़ी से उतरे और घायलों को उनकी गाडिय़ों से उज्जैन भिजवाया। उपचार के बाद सभी कि हालत सामान्य है।

    Share:

    नए वर्ष से नवीन बस स्टैण्ड से शुरु होंगी बसें

    Tue Dec 28 , 2021
    पुराने बस स्टैंड पर भी 5 मिनट का स्टॉपेज नागदा। सोमवार को नए बस स्टैंड से बसो के संचालन हेतु बैठक में जनप्रतिनिधि,अधिकारी और बस ऑपरेटर के बीच नए वर्ष से नए बस स्टैंड से बसों के संचालन करने पर सहमति बन गई। आम जनता कि सुविधा के लिए पुराने बस स्टैंड पर भी 5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved