• img-fluid

    शिवराज द्वारा इकट्ठे किए और धूल खा रहे खिलौने आज से बंटेंगे

  • September 07, 2022

    भोपाल और इंदौर में ठेला चलाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए लाखों के खिलौने किए एकत्रित – स्कूल के कमरों में ही बंद पड़े रहे

    इंदौर। प्रदेश की आंगनवाडिय़ों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पिछले दिनों ठेला चलाकर लाखों रुपए के खिलौने बटोरे, जो छावनी स्थित कमला नेहरू स्कूल के दो कमरों में भरे धूल खा रहे थे, जिन्हें आज से बंटवाना शुरू किया जा रहा है। साढ़े 11 बजे खजराना चौराहा के पास सरकारी हाई सेकंडरी स्कूल में विधायक महेन्द्र हार्डिया (MLA Mahendra Hardia) इन खिलौनों का वितरण गोद ली गई आंगनवाडिय़ों को सौंपेंगे। इंदौर के साथ भोपाल में भी मुख्यमंत्री ने इसी तरह खिलौने एकत्रित किए थे। हालांकि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए का बजट खिलौनों के लिए भी है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री को इस तरह  खिलौने जुटाना पड़ रहे हैं।


    भोपाल के बाद इंदौर में भी धूमधाम से खिलौने एकत्रित करने का अभियान चलाया गया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा चार के लोधीपुरा से ठेला चलाकर ये खिलौने एकत्रित किए। विधानसभावार सारे विधायकों ने अपने-अपने स्तर पर लाखों रुपए के खिलौने और अन्य सामग्री जुटाई और मुख्यमंत्री के इस अभियान में दान दी। नगर निगम की पूरी टीम ने डम्परों ने इन खिलौनों को एकत्रित किया और उसके बाद कमला नेहरू स्कूल के कमरों में इन खिलौनों को भर दिया। दरअसल, उसके बाद पंचायत व निगम चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता के चलते खिलौनों को वितरण नहीं किया जा सका। अग्निबाण ने पिछले दिनों ही यह समाचार प्रकाशित किया कि मुख्यमंत्री जो ठेले चलाकर लाखों के खिलौने इकट्ठा किए वे स्कूल के कमरों में धूल खा रहे हैं। नतीजतन आज इन खिलौनों के वितरण का अभियान शुरू किया गया। खजराना चौराहा के पास क्षेत्रीय विधायक हार्डिया ने ये खिलौने अडॉप्ट आंगनवाडिय़ों को सौंपे। ट्रकों में भरकर इकट्ठा हुए इन खिलौनों को इंदौर, ग्रामीण से लेकर आसपास के जिलों की आंगनवाडिय़ों में अब भिजवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नृसिंह वाटिका में कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों से संवाद भी किया था और उनकी भी मदद करने के निर्देश दिए थे। तत्पश्चात लोधीपुरा गली नं. 1 से लेकर शीतलामाता बाजार तक घूमकर विधायकों द्वारा एकत्रित करवाई गई सामग्री, खिलौने हासिल किए। खिलौने के अलावा विभिन्न दानदाताओं, संगठनों और अन्य संस्थाओं ने लाखों रुपए के चैक भी मुख्यमंत्री को सौंपे थे।

    Share:

    पटना में पुलिस टीम पर हमला, एक की मौत, सीवान में दो को गोली मारी

    Wed Sep 7 , 2022
    गोलियों से गूंजा बिहार पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार (Bihar government) बनने के बाद एक बार फिर से जंगलराज की वापसी हो गई है। बिहार के दो शहरों राजधानी पटना (Capital Patna) और सीवान अंधाधुंध गोलीबारी से दहल गए। बताया गया है कि सूचना मिलने पर सीवान के सुसवन थानांतर्गत गयासपुर गांव में पुलिस टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved