• img-fluid

    Toyota की नई सेडान Toyota Belta जल्‍द होगी लॉन्‍च, इन जबरदस्‍त फीचर्स से होगी लैस

  • October 08, 2021

    नई दिल्ली। भारत में इस फेस्टिवल सीजन कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें Tata Punch, MG Astor समेत और भी कारों पर सबकी नजरें टिकी हैं। इसी कड़ी में Toyota India भी अपनी नई Sedan Toyota Belta लॉन्च करने वाली है, जो कि मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स के जॉइंट वेंचर की अगली कार है। अब तक इन दोनों कंपनियों ने मिलकर Toyota Glanza (Maruti Baleno पर बेस्ड) और Toyota Urban Cruiser (Maruti Vitara Brezza) जैसी कारें पेश की हैं।

    इन पॉपुलर सिडैन कारों से मुकाबला
    टोयोटा की नई कार Toyota Belta भारत में बेहद पॉपुलर सिडैन Maruti Suzuki Ciaz पर बेस्ड होगी, यानी लुक और फीचर्स में यह कार सिआज जैसी होगी, जो कि लोगों को बेहद पसंद आ सकती है। Ciaz प्रीमियम सिडैन कार है और इसकी भारत में All New Honda City, Skoda Rapid, Volkswagen Vento और Hyundai Creta जैसी कार से टक्कर होगी। मारुति सुजुकी सिआज के इस रिबैज्ड वर्जन की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है और इसके ब्लू, वाइट और रेड जैसे कलर ऑप्शंस के आने की खबरें हैं।

    खूबियां होंगी अच्छी



    Toyota Belta की संभावित खूबियों की बात करें तो Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह कार बिल्कुल मारुति सिआज जैसी होगी, जिसमें नई फ्रंट ग्रिल, नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही स्लॉपिंग रूफलाइन होगी। इस 5 सीटर सिडैन में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डबल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, इंजन मोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे।

    संभावित कीमत और इंजन
    Toyota Belta को पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें इसका 1.5 लीटर 4 सिलिंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा की इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो टोयोटा बेल्टा को भारत में 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

    Share:

    क्‍या आपने देखा है रंग बदलने वाला ?, तापमान कम होने पर ग्रे से हो जाता है पीला

    Fri Oct 8 , 2021
    वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों (scientists) ने एक नए प्रकार के रंग बदलने वाले हीरे(color changing diamonds) की खोज की है, जो प्रसिद्ध ‘गिरगिट हीरे’ (Chameleon Diamonds’) से अलग है. ‘क्रायोजेनिक डायमंड’ (Cryogenic Diamond) के नाम से जाने जाने वाले इन हीरों को अगर अत्यधिक ठंडे तापमान पर रखा जाता है, तो ये ग्रे रंगे पीले रंग में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved