img-fluid

Maruti Suzuki से खरीदकर Toyota ने 1 लाख ग्राहकों को अलग नाम से बेची ये 2 कारें

January 30, 2022


नई दिल्लीः टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने ऐलान किया है कि ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर के लिए कंपनी ने कुल 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी के बाद जून 2019 में पहला वाहन टोयोटा ग्लान्जा थी जिसके बाद सितंबर 2020 में अर्बन क्रूजर भारतीय बाजार में लाई गई. बता दें कि मारुति सुजुकी की ये दोनों कारें पहले से देश में काफी पसंद की जाती हैं जिसमें ग्लान्जा बोलेनो पर आधारित है और अर्बन क्रूजर विटारा ब्रेजा पर.


66 प्रतिशत ग्राहक पहली बार टोयोटा कार खरीदने वाले
कुल 1 लाख बिक्री में ग्लान्जा का योगदान 65,000 यूनिट रहा है, वहीं 35,000 से ज्यादा अर्बन क्रूजर मार्केट में बेची गई हैं. टोयोटा की इस बिक्री में 66 प्रतिशत ग्राहक पहली बार टोयोटा कार खरीदने वाले हैं और ये टियर 2 और टियर 3 शहरों से आते हैं. इसके अलावा कार निर्माता ने अपने वाहनों पर कई सारी पैसा वसूल सुविधाएं दी हैं जिनमें एक्सप्रेस मेंटेनेंस 60, क्यू सर्विस, बढ़ी हुई वारंटी और सर्विस पैकेज शामिल हैं.

कंपनी मार्च 2022 में हिलक्स लॉन्च करने वाली है
कारों की बिक्री के अलावा टोयोटा बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नया पिक-अप ट्रक हिलक्स लॉन्च करने वाली है जिससे हाल में टोयोटा ने पर्दा हटाया है. इस लाइफस्टाइल पिक-अप को 1 लाख रुपये टोकन के साथ बुक किया जा सकता है और कंपनी मार्च 2022 में इसे भारत में लॉन्च करने वाली है. टोयोटा हिलक्स को स्टैंडर्ड और हाई ट्रिम्स में पेश किया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आएगी.

Share:

शख्स ने गलती से अपनी ही बहन से कर ली सगाई, प्रीवेडिंग में ऐसे खुला राज

Sun Jan 30 , 2022
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स ने अपनी चचेरी बहन से ही सगाई (Engagement) कर ली. प्रीवेडिंग (Pre-Wedding) के दौरान जब कपल अपने पूर्वजों के बारे में गहराई से बातचीत कर रहा था तब उन्हें पता चला कि वो चचेरे भाई-बहन हैं. भाई-बहन होने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved