img-fluid

टोयोटा ने लॉन्‍च की लक्‍जरी MPV कार, इमरजेंसी सर्विस जैसे 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स

August 03, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । टोयोटा (Toyota) ने अपनी गजब की लक्जरी MPV 2023 Toyota Vellfire को लॉन्च (launch) कर दिया है। इसे ADAS, इमरजेंसी(emergency) सर्विस (Service) जैसे 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स (features) से लैस किया गया है। पीछे बैठे पैसेंजर को मसाज फंक्शन भी मिलेगा।
लॉन्च हुई टोयोटा की लक्जरी MPV, पैसेंजर के लिए इसमें मसाज की भी व्यवस्था; ADAS, इमरजेंसी सर्विस जैसे 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने गुरुवार को देश में अपडेटेड वेलफायर लग्जरी एमपीवी लॉन्च कर दी है, जिसके हाई ग्रेड वैरिएंट की कीमत 1.19 करोड़ है, जबकि हाई-स्पेक VIP ग्रेड – एक्जीक्यूटिव लाउंज वैरिएंट की कीमत ₹1.29 करोड़ तक जाती है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। मॉडल की ग्राहक डिलीवरी नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है।

 


स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, ऑल्टो समेत इन कारों पर आया तगड़ा अगस्त ऑफर, डिस्काउंट इतना कि लगभग 60,000 बच जाएंगे!
19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज

सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल को जीरो एमिशन मोड पर 40% दूरी और 60% समय तक चलने में सक्षम माना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह मॉडल ब्रांड के टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो बेहतर सवारी क्षमता के लिए एडवांस सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है।

 

2.5-लीटर चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 240 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है।

टोयोटा वेलफायर एक्सटीरियर हाइलाइट्स

इसे तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में पेश किया गया है। वेलफायर पर तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक हैं।

काफी ज्यादा स्पेशियस

इस लक्जरी एमपीवी में सीटों के बीच की दूरी बढ़ने से यह अब अधिक स्पेशियस हो गई है। ड्राइविंग पोजीशन में अपडेट कर आगे और सेकेंड रो की सीटों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। सीटों की तीसरी लाइन पर साइड क्वार्टर ट्रिम और पिछले डोर के ट्रिम को पतला बनाया गया है।

14 इंच की पिछली सीट काफी

अंदर एक बहुत लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसे रूफ के बीच में लगाया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 15 जेबीएल स्पीकर, ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्जीक्यूटिव लाउंज 14 इंच की पिछली सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है।

मसाज फंक्शन

मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है। सेकेंड रो की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है।

इमरजेंसी सर्विस

यह मॉडल अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स से लैस है।

ADAS जैसे फीचर्स

टोयोटा का यह मॉडल सेफ्टी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में यह क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Share:

दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में अमित शाह बोले- '...राज्य नहीं, हमें कानून बनाने का पूरा अधिकार'

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Ordinance Bill) मंगलवार को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में पेश किया गया था. इस बिल पर लोकसभा में गुरुवार (3 अगस्त) को चर्चा शुरू हो गई. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपनी बात रखी. दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर अमित शाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved