img-fluid

Toyota Innova Crysta फेसलिफ्ट इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई है लांच

December 01, 2020

आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में टेक कंपनियां चार पाहियां बाहन में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ कार लांच कर रही है । तो आइये जानतें हैं हाल ही में लांच हुई Innova Crysta फेसलिफ्ट कार के बारें में –
2020 Toyota कंपनी ने Innova Crysta फेसलिफ्ट दमदार कार को शानदार फीचर्स के साथ पिछले सप्‍ताह में भारत में लॉन्च कर दिया गया है । केरल को छोड़कर पूरे भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.26 लाख से 24.33 लाख रुपये तक है । Toyota Innova Crysta को पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था । कंपनी अब तक इस गाड़ी की 8.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है । पुराने मॉडल के मुकाबले इनोवा क्रिस्टा के अपडेटेड मॉडल का दाम 70 हजार रुपये तक ज्यादा है

लूक में क्‍या क्‍या अपडेट हूए हैं –

बात करें इस कार में बदलाव की तो अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा में पहले के मुकाबले बड़ी ग्रिल दी गई हैं, जिसके चारों ओर मोटी क्रोम पट्टी है, पहले के मुकाबले ग्रिल में स्लेट्स भी ज्यादा हैं, हेडलैम्प पुराने मॉडल की तरह ही है, लेकिन अब इन्हें क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से ग्रिल से कनेक्ट कर दिया गया है। फ्रंट बंपर नया है, जिस पर टर्न इंडिकेटर्स के लिए बड़ी हाउसिंग और राउंड फॉग लैंप हैं, अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा का फ्रंट बंपर पहले से ज्यादा शार्प दिखता है, इसके अलावा इस एमपीवी को नए लूक वाले 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है।

इनोवा क्रिस्टा के अंदर में बदलाव-

बात करें इस कार के अंदर के फीचर्स की तो अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा के टॉप वैरिएंट में अब लेदर सीट्स मिलेंगी एमपीवी में नया टचस्क्रीन इम्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड आटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ आता है इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब वाल्यूम कंट्रोल और अन्य फंक्शन के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए है, नई इनोवा में रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, लास्ट पार्क लोकेशन जैसे कनेक्टेड फीचर्स मिलेगे अपडेटेड इनोवा के हायर वैरिएंट में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी मिलेंगे।

इंजन और गियरबॉक्स-

अपडेटेड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मे पहले वाले इंजन ही दिए गए हैं, यह एमपीवी पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन आप्शन में आती है, इसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता जो 166 एचपी की पावर जनरेट करता है डीजल इंजन 2.4 लीटर का है जो 150 एचपी की पावर देता है दोनो इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर आटोमैटिक गियरबॉक्स के आप्शन है।

 

Share:

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट से सूमो वाहन उड़ाया, 2 घायल

Tue Dec 1 , 2020
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत बासागुड़ा-तर्रेम के बीच ग्राम राजपेटा के पास नक्सलियों ने एक सूमो वाहन को निशाना बनाते हुए बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट से दा ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved