• img-fluid

    दिल्ली की यमुना नदी में तैरता दिखा जहरीला झाग, तस्वीरें और वीडियो हुई वायरल

  • June 03, 2022

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna river) में तैरते जहरीले झाग (Toxic Foam) की तस्वीरें और वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ इसके प्रदूषित होने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है। विशेषज्ञों ने यमुना नदी में इस प्रदूषण के पीछे प्रमुख रूप से अशोधित सीवेज और डिटर्जेंट (sewage and detergent) को जिम्मेदार ठहराया है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रंगाई उद्योगों, धोबी घाटों और घरों में इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट के कारण नदी में यह जहरीला झाग बना है।


    पिछले साल भी दिखा था यमुना का ‘जहरीला रूप’
    विशेषज्ञों ने बताया कि यमुना नदी के पानी में फॉस्फेट की मात्रा भी काफी बढ़ गयी है। पिछले साल नवंबर में छठ पूजा समारोह के दौरान जहरीले झाग से लदी यमुना नदी में खड़े भक्तों की तस्वीरों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था। कालिंदी कुंज तट पर जहरीले झाग को हटाने के लिए प्रदूषित नदी में नावों को तैनात करने के लिए दिल्ली सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था।

    जहरीले झाग की समस्या कब तक?
    अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि जहरीले झाग की समस्या तब तक जारी रहेगी जब तक कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट को नए मानकों को पूरा करने के लिए अपग्रेड नहीं किया जाता और सभी अनधिकृत कॉलोनियों को सीवर नेटवर्क से नहीं जोड़ा जाता।

    बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर किया वार

    भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ मीडिया की खामोशी खरीदी है, बल्कि उसे सहयोजित भी किया है। आज यमुना नदी में फिर से झाग तैर रहा था, लेकिन इसकी कहीं-कोई बात नहीं हो रही। भ्रष्ट सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देने वाले केजरीवाल को सुसमाचार के रूप में कवर किया गया है लेकिन इसके विपरीत तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया गया है। आप के छोटे विधायकों को बिडेन से ज्यादा कवरेज मिल रही!

    Share:

    फिर कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, तेल निर्यातक देशों ने लिया नया फैसला

    Fri Jun 3 , 2022
    नई दिल्ली । हाल ही केंद्र सरकार (Central government) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) में भारी कमी की थी जिसके कारण दाम में 9 से 10 रुपये तक की कमी आई थी. अब एक और अच्छी न्यूज आने वाली है. बहुत जल्दी पेट्रोल और डीजल के दाम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved