इन्दौर।अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ( international tourists) के लिए अच्छी खबर है। नवंबर से भारतीय (Indian) पर्यटक एक बार फिर अमेरिका (America)भी जा सकेंगे, लेकिन वे ही पर्यटक अमेरिका (america)जा सकेंगे, जिन्होंने कोविशील्ड (Covishild) के दोनों डोज (Dose) लगवा लिए हैं। अमेरिका ने कोवैक्सीन (Covaxin) लगवाने वाले लोगों को वीजा की अनुमति नहीं दी है।
कोरोना (Corona) की पहली लहर (First Wave) के समय से ही अमेरिका (America) ने सारी दुनिया से आने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी थी। इस दौरान सिर्फ अमेरिकी (America) वीजाधारक ही जा सकते थे। बाद में कुछ छूट देते हुए अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा से भी रोक हटा ली थी, लेकिन मंगलवार को व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए भारत सहित 26 देशों के लोगों को अमेरिका आने की अनुमति दी है।
डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई मंजूरी
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( travel agent association of india) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि अमेरिका द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं, उसमें कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ या एफडीए द्वारा मंजूर किए गए वैक्सीन के दोनों टीके लगवाए हों। इस समय भारत में सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन को ही डब्ल्यूएचओ द्वारा मंजूरी दी गई है। इसके चलते वे ही यात्री अमेरिका जा सकेंगे, जिन्होंने कोविशील्ड के दोनों डोज ले लिए हैं। उन्हें यात्रा से पहले अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट भी देना होगा।
70 प्रतिशत से ज्यादा पर्यटक शामिल, पर्यटन उद्योग को मिलेगा नया जीवन
अमेरिका ऐसा देश है, जहां भारत से सर्वाधिक यात्री जाते हैं। सिर्फ मध्यप्रदेश की बात करें तो कोरोना काल से पहले हर माह औसतन पांच हजार यात्री अमेरिका जाते थे। इनमें 70 प्रतिशत से ज्यादा पर्यटक शामिल होते थे। एक बार फिर पर्यटकों के लिए अमेरिका के रास्ते खुल जाने पर पर्यटन उद्योग को नया जीवन मिल सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved